नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ बनाएगा सबसे ज्यादा रन

Published - 16 Feb 2025, 11:47 AM

Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Siddhu: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए उत्साहित हैं। 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडित खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणियां करने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया जो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएगा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कौन बनाएगा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

Navjot Singh Sidhu (1)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल दर्ज करने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है जो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना सकता है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने विराट कोहली या शुभमन गिल का नाम नहीं लिया।

इस खिलाड़ी को मानना टॉप-स्कोरर

दरअसल, हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने शिरकत की। इस दौरान जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा। तो इसका जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने कहा कि रोहित शर्मा। जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि शुभमन गिल IND vs PAK मैच के टॉप-स्कोरर रहेंगे। हालांकि, इस दौरान चौंका देवे वाली बात ये रही कि इन दोनों दिग्गजों ने ही विराट कोहली को नजरअंदाज कर दिया।

यह खिलाड़ी लेगा सबसे ज्यादा विकेट

कार्यक्रम के दौरान जब पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में IND vs PAK मैच में स्वसए ज्यादा विकेट कौन लेगा तो युवराज सिंह ने मोहम्मद शमी को इसका दावेदार बताया। जबकि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने दावा किया कि कोई भारतीय स्पिनर यह करेगा। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मैच का टॉप विकेट टेकर माना। वहीं, इंजमाम उल हक ने हारिस रऊफ को चुना। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मुकाबलों की मेजबानी दुबई क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इसी मैदान पर ही IND vs PAK महामुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से दिखाया विकराल रूप, 18 बात गेंद को भेजा बाउंड्री पार, इतनी गेंदों में जड़ा शतक

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी की रातों की नींद उड़ा रहा है ये खिलाड़ी, IPL 2025 में लगाने वाला है करोड़ों का चूना

Tagged:

Champions trophy 2025 shubman gill Virat Kohli Rohit Sharma Navjot Singh Sidhu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.