6,6,6,4,4,4... शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से दिखाया विकराल रूप, 18 बात गेंद को भेजा बाउंड्री पार, इतनी गेंदों में जड़ा शतक
Published - 16 Feb 2025, 08:57 AM | Updated - 16 Feb 2025, 08:58 AM

Table of Contents
Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए कई बार बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है। उनकी महानता का अंदाजा उनके शतक लगाने के तरीके से लगाया जाता है, जिसमें उन्होंने 119 रनों की पारी खेली। उन्होंने 18 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। ऐसे में आइए आपको इस मैच और ठाकुर की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
मुंबई के लिए मुसीबत में फरिश्ता बने Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने यह शतक तब लगाया जब मुंबई की टीम 7 विकेट पर 101 रन बनाकर संकट में थी। तब शार्दुल मुंबई के लिए तारणहार बने। उन्होंने तनुष के साथ 184 रनों की साझेदारी की। उन्होंने शतक भी जड़ा।
ठाकुर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 119 रन बनाए
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 18 चौके लगाए। तनुश ने 62 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के बाद मुंबई ने 290 रन बनाए। हालांकि, इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन शार्दुल के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि दूसरी पारी में ही नहीं बल्कि पहली पारी में भी उन्होंने बल्ले से अर्धशतक लगाया था। उन्होंने पहली पारी में 51 रन बनाए, इस दौरान बल्ले से पांच चौके और दो छक्के देखने को मिले।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी
शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) ने बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए। आंकड़े बताते हैं कि शार्दुल का यह प्रदर्शन काफी शानदार है और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसीलिए अगर वह आगामी रणजी मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 में इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, नहीं तो 25 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास
Tagged:
team india Ranji Trophy 2025 Shardul Thakur