चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक दिन पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, बॉलिंग करने वाले 9 खिलाड़ियों को मौका

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मैच खेलकर करेगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच भारत की अंतिम ग्यारह लगभग सामने आ चुकी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India, Bangladesh cricket team , IND vs BAN , Champions Trophy 2025

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल कल यानी 19 फरवरी को बजेगा। पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि भारत बांगलादेश के खिलाफ किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा। उससे पहले टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह का लगभग खुलासा हो चुका है।

IND vs BAN मैच से पहले प्लेइंग-XI पर आई बड़ी अपडेट

Rohit Sharma & Shami

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) मैच के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया। ईएसपीएन ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में होंगे। विराट कोहली वन डाउन रहेंगे। इसका मतलब यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा नंबर 4 पर भी कोई बदलाव नहीं होगा। श्रेयस अय्यर यहां खेलते नजर आएंगे।

राहुल ही रहेंगे भारत की पसंद

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो यह जिम्मेदारी केएल राहुल को दी जा सकती है। नंबर 6 एक पर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। उनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहली पसंद होंगे। कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को चुना जाएगा। आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ नहीं बल्कि तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा।

9 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ 2 खिलाड़ी ही खेलेंगे। इनमें मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का चयन तय माना जा रहा है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी भारत की तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अर्शदीप बतौर लेफ्ट आर्म खेलेंगे। हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में खेलते नजर आएंगे। यानी भारतीय टीम में कुल 6 गेंदबाज खेलने वाले हैं। अगर पिच ज्यादा टर्न लेती है तो श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और विराट कोहली भी कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारत की प्लेइंग 11 (IND vs BAN) में कुल 9 खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। 

 IND vs BAN चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांगलादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़िए: अचानक हार्दिक पांड्या फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब भारत के होंगे नए ODI कैप्टन, ये खिलाड़ी उपकप्तान

team india bangladesh cricket team Champions trophy 2025 IND vs BAN