Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में हैं। वहां वो इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। लेकिन इस बीच पांड्या और उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 20 फरवरी से भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का इस टूर्नामेंट में आगाज करेगी उससे पहले ही हार्दिक को कप्तानी मिलने के सिलसिले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो उनके लिए खुशखबरी से कम नहीं है।
हार्दिक बनेंगे वनडे फॉर्मेट के कप्तान!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/4byZZmyDHwDEaDEEciLO.png)
दरअसल रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 6 की औसत से 31 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद टेस्ट में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। इसी कड़ी में पिछले शनिवार यानी 15 फरवरी को एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोहित शर्मा का दोबारा टेस्ट के लिए चयन होने की संभावना नहीं है। ऐसे में टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को भारत की कमान मिल सकती है और वनडे की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है।
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है टेस्ट की कमान
माईखेल की रिपोर्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलने का दावा किया गया है। माईखेल के मुताबिक टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बुमराह कप्तान और यशस्वी जायसवाल उपकप्तान बनें। रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर चाहते हैं कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बुमराह का डिप्टी हो।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा रोहित के करियर पर फैसला
दूसरी तरफ, रोहित शर्मा के वनडे में खेलने को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। कहा गया है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर सूर्यकुमार यादव बल्ले से लगातार विफल होते रहे तो ऑलराउंडर को टी20 में भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। अगर सूर्या टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हार्दिक अगली टी20 सीरीज में कप्तानी संभाल सकते हैं। अगर हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनते हैं तो यह लगभग तय हो जाएगा कि वह आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़िए: कप्तानी के लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 में मिली जिम्मेदारी, किस्मत हो तो ऐसी