/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/sZma4sMeJI1nLijVK7Ms.png)
Team India: भारतीय टीम हमेशा से ही एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी से जूझती दिखाई दी है। हार्दिक पंड्या के आने के बाद लग रहा था कि उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो चुकी है, लेकिन पंड्या ने झटका उस समय दिया जब उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से दूरियां बना लीं। हालांकि, पंड्या के अलावा एक धांसू ऑलराउंडर भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इंतजार कर रहा है। वह बीसीसीआई की हर शर्तों पर खरा उतरा है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस ऑलराउंडर का करियर बर्बाद करने की ठान रखी है।
घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं धमाकेदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लगातार घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय फैंस उन्हें भारतीय टीम में दोबारा देखने के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस खिलाड़ियों को वापसी का मौका तक नहीं दे रहे हैं। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का रहा है।
शार्दुल ने मुंबई के लिए इस सीजन 9 मैच की 10 पारियों में 40.20 की औसत और 99.50 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वह लगातार निचले क्रम में आकर मुंबई के शानदार पारियां खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं।
गेंदबाजी से भी मचाया गदर
बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले शार्दुल ठाकुर विकेटों के मामले में भी पीछे नहीं हैं। बल्ले से 400 से अधिक रन ठोकने वाले शार्दुल ने इस सीजन गेंद से भी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रखा है। इस स्टार ऑलराउंडर ने 9 मैच की 17 पारियों में 20.78 की जबरदस्त औसत से कुल 33 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल और तीन बार पारी में चार विकेट अर्जित किए हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि शार्दुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है, लेकिन उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
हालांकि, जून 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए शार्दुल को टीम इंडिया (Team India) वापसी करवाई जा सकती है क्योंकि न सिर्फ वह गेंद और बल्ले से धमाल मचा रहे हैं बल्कि उनका इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी बेहद कमाल का रहा है। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी से अंग्रेजों को काफी परेशान करते आए हैं, जबकि निचले क्रम में आकर वह 2 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
इंग्लैंड में वह 24.40 की औसत से रन बनाते हैं। उनके इस प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए शार्दुल की वापसी संभव दिखाई दे रही है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक बार फिर नजरअंदाज करते हैं या फिर उनके जबरदस्त फॉर्म का फायदा उठाकर इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना करते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड ने भी काव्या मारन को 14 करोड़ का चूना लगाने की कर ली तैयारी, IPL 2025 से वापस ले रहे नाम! सामने आई वजह