Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग या फिर कहें इंक्रेडिबल प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच घमासान मुकाबले से होगी, लेकिन उससे पहले ही राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। उनका यह टूर्नामेंट खेलना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। जबकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं तो रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी वह मुंबई का प्रतिनिधित्व करते दिखाई नहीं देंगे।
यशस्वी जायसवाल हुए बाहर!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/16/7mHMMubbIwNcYjuT2bZS.png)
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल से भी पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर होने के बाद यशस्वी ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने वाले थे, लेकिन अब एंकल इंजरी के चलते वह इस घरेलू टूर्नामेंट से भी पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर हो सकते हैं। चोट के चलते अब यशस्वी एनसीए बेंगलुरु जाएंगे, जहां पर वह मेडिकल टीम की देख रेख में रहेंगे।
आईपीएल तक हो सकते हैं फिट
बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के एक अहम खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को राजस्थान ने 18 करोड़ में रिटेन किया था, जिसके बाद वह इस साल भी इसी टीम से धूम धड़ाम करते दिखाई देंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 से पहले यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर दमदार वापसी कर सकते हैं या फिर वह शुरुआती 2 या 3 मैच के बाद टीम में वापसी कर सकते हैं।
यशस्वी के आईपीएल आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को साल 2020 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ की राशि में खरीदा था, जिसके बाद से वह इसी टीम के साथ बने हुए हैं। यशस्वी ने राजस्थान के लिए अब तक आईपीएल में कुल 53 मैच खेले हैं, जिसकी 52 पारियों में उन्होंने 32.14 की औसत और 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 1607 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक ठोके हैं। यशस्वी ने पिछले साल राजस्थान के लिए 16 मैच की 15 पारियों में कुल 435 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक ठोका था। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान ने यशस्वी को रिटेन करने के लिए कुल 18 करोड़ रुपए चुकाए थे।
ये भी पढ़ें- 4.8 करोड़ का खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हुआ बाहर, तो उसी के भाई ने किया रिप्लेस, IPL 2025 से पहले बड़ा उलटफेर
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, 25 साल का खिलाड़ी बना कप्तान!