4.8 करोड़ का खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हुआ बाहर, तो उसी के भाई ने किया रिप्लेस, IPL 2025 से पहले बड़ा उलटफेर

Published - 16 Feb 2025, 09:00 AM

mujeeb ur rahman IPL 2025

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के खेमे में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में एक धाकड़ खिलाड़ी को 4.8 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले ही वह खिलाड़ी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गया है, जिसके बाद उसी के भाई ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जबरदस्त एंट्री मारी है। आईपीएल 2025 से पहले इसे काफी बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि इसका खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जा सकता है।

मुंबई में नए खिलाड़ी की एंट्री
mujeeb ur rahman

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वह करीब 4 से 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, जिसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अफगानिस्तान के ही स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि, अभी मुजीब उर रहमान भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर मुंबई के लिए मैदान पर वापसी करेंगे।

खास बात यह है कि मुजीब ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2021 में खेला था, जिसके बाद वह दोबारा आईपीएल में नजर नहीं आए। साथ ही इस बार के मेगा ऑक्शन में भी उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिसके बाद वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस युवा खिलाड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि 18वें संस्करण में वह अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से क्या कमाल दिखा पाते हैं।

मुजीब का आईपीएल करियर

मुजीब उर रहमान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए की थी। तब ऑक्शन में पंजाब ने इस युवा खिलाड़ी को 4 करोड़ की राशि में खरीदा था। इसके बाद 2021 में इस खिलाड़ी को 1.5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दल में शामिल किया, जबकि 2024 में 2 करोड़ की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस प्रतिभावान खिलाड़ी को खरीदा, लेकिन एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। मुजीब ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.16 की औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में हैदराबाद के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें दोबारा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- 1 मैच और 3 गेंदों में धोनी के इस लाडले को टीम इंडिया से किया गया बाहर, IPL में मौके को भी रहा है तरस

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान या न्यूज़ीलैंड नहीं, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में इस कमजोर टीम से खतरा, 6 साल पहले बाल-बाल बची थी लाज

Tagged:

Allah Ghazanfar Mumbai Indians Mujeeb Ur Rahman IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.