Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से होगी, तो वहीं, टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इस बार दुनिया की 8 सबसे खूंखार टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें से एक कमजोर टीम ऐसी भी है, जिससे भारत को बचकर रहना होगा। आज से करीब 6 साल पहले इस टीम ने लगभग भारत को शिकस्त के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन भारत की शानदार गेंदबाजी ने उस मुकाबले को भारत की ओर मोड़ दिया था।
मुश्किल बची थी टीम इंडिया की लाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को अफगानिस्तान से संभल कर रहना होगा। इस टीम ने बड़े मंच पर कई बड़ी टीमों को शिकस्त देकर बड़े उलटफेर किए हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप स्टेज में भी इस टीम ने लगभग भारत को हरा ही दिया था, लेकिन मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने 11 रन से मैच अपने नाम कर दिया था।
उस समय भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एक समय पर अफगानिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी, लेकिन मोहम्मद शमी के चार विकेट और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगान बल्लेबाज 213 रन पर ढेर हो गए और भारत ने इस तरह यह मैच 11 रन से अपने हक में कर लिया है। हालांकि, अभी तक अफगानिस्तान भारत को किसी भी फॉर्मेट में शिकस्त देने में असफल रही है, लेकिन रोहित एंड कंपनी को इस टीम से बचकर रहना होगा।
अफगानिस्तान कर चुकी है बड़ा उलटफेर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में न सिर्फ भारत बल्कि सभी टीमें अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगी, क्योंकि बड़े मंच पर यह टीम बड़ा उलटफेर करने के लिए जानी जाती है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर सभी को हैरान कर दिया था, तो उसी टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को 21 रन से धूल चटा दी थी। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त देकर अपना अभियान नंबर 6 पर समाप्त किया था और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्वालीफाई कर लिया था।