अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! टीम में 4 विकेटकीपर शामिल
Published - 16 Feb 2025, 04:00 AM

Team India: भारत ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भारत को 4-1 से जीत मिली. वहीं आगामी दिनों में टीम इंडिया (Team India) का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकता है. जबकि सूर्या को रेस्ट दिया जा सकता है. वह इस प्रारूप में लगातार कैप्टेंसी कर रहे हैं, उनकी जगह नए चेहरे को चांस मिल सकता है. आइए अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं. जिन खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है.
Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/15/ztdTnTzhmLeOqNgc16bB.png)
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौपी गई है. उसके बाद से यादव लगातार बिना रूके टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाफ सूर्या समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान चुना जा सकता है. पंत इससे पहल भी भारत की कमान संभाल चुके हैं. अगर, उन्हें बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी सौंपती है तो पंत इस रोल को आसानी से निभा सकते हैं. आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा-खासा
इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिल सकता है चांस
अफगानिस्तान के खिलाफ अगले साल 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी. जिसकी शुरूआत साल के अंत यानी सितंबर में होने की संभावना है. ऐसे में इस सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रे ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें लंबे समये से टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
ऐसे में चयनकर्ता इस सीरीज में चांस दे सकते हैं. वहीं केएल राहुल ने भी साल 2022 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उनकी वापसी हो सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया के परमानेंट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत स्क्वाड में देखने को मिल सकते हैं. अगर पंत कप्तानी करते हैं तो विकेट के पीछे संजू या ईशान में से किसी एक को चुना जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल :
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, रियान पराग, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव और हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती
Tagged:
rishabh pant Suryakumar Yadav IND vs AFG