गौतम गंभीर के आने के बाद से 1 बार भी इस खिलाड़ी ने नहीं पहनी टीम इंडिया की जर्सी, अकेले चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का रखता है दम
Published - 15 Feb 2025, 11:37 AM

Table of Contents
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस ली है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इंजरी की वजह से धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है। लेकिन इस बीच 26 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी की एक बार फिर अनदेखी हो गई है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद से इस खिलाड़ी को एक बार भी टीम में जगह नहीं मिली है।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद शुरू हुए इस खिलाड़ी के बुरे दिन
भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुख्य कोच का पद संभाला, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी भारत को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। लिहाजा, अब वह भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाकर प्रशंसकों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेंगे। हालांकि, इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने खूंखार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर बड़ा फैसला लिया है। यह खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने की क्षमता रखता है।
टीम में नहीं मिल रही है जगह
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ईशान किशन हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। नवंबर 2023 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था। लेकिन अपनी एक गलती के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। मगर अभी भी वह उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वनडे में किया है यादगार प्रदर्शन
साल 2022 में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेल अपनी पहचान बनाई थी। गेंदबाजों की धुनाई करके वह भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब वह टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी उन्हें मौका देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ईशान किशन ने भारत के लिए 27 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 933 रन बनाए हैं। जबकि 32 टी20 मैच में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने भी RCB के बाद अपने नए कप्तान के नाम का कर दिया खुलासा, इस दिग्गज खिलाड़ी पर जताया भरोसा
Tagged:
Champions trophy 2025 ISHAN KISHAN Gautam Gambhir team india