दिल्ली कैपिटल्स ने भी RCB के बाद अपने नए कप्तान के नाम का कर दिया खुलासा, इस दिग्गज खिलाड़ी पर जताया भरोसा
Published - 15 Feb 2025, 04:05 AM

Table of Contents
Delhi Capitals: IPL 2025 से पहले RCB को रजत पाटीदार के रूप में नया कप्तान मिल गया है। RCB ने 13 फरवरी को औपचारिक घोषणा करते हुए कप्तान के नाम का ऐलान किया। अब सिर्फ KKR और DC ही दो टीमें हैं, जिनके कप्तान की तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन अब बहुत जल्द दिल्ली कैपिटल्स भी अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है। अब ये टीम किसे जिम्मेदारी सौंप सकती है। आइए जानते हैं।
Delhi Capitals में इन्हें मिल सकती है कप्तानी
मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। मेगा ऑक्शन में भी दिल्ली ने उन पर RTM का इस्तेमाल नहीं किया था। उनकी जगह टीम ने केएल राहुल पर दांव लगाया, दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 14 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपने साथ ले लिया। तभी से चर्चा थी कि वो DC के कप्तान हो सकते हैं। लेकिन हाल ही में कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल के नाम की चर्चा थी।
राहुल को मिल सकती है जिम्मेदारी
हालांकि, दिल्ली के लिए अक्षर को कप्तान बनाना मुश्किल है। वह भी तब जब उनकी टीम में पहले से ही केएल राहुल जैसा दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है, जो शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प भी देता है। आपको बता दें कि अक्षर भी एक अच्छा विकल्प हैं। उनका योगदान भी हमेशा शानदार रहता है। लेकिन राहुल का प्रदर्शन अच्छा है और उन्हें कप्तानी का भी काफी अनुभव है। यही एकमात्र कारण है, विकेटकीपर को जिम्मेदारी मिल सकती है।
केएल राहुल का ऐसा आईपीएल सफर
केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 132 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 4,683 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में उनका सबसे अच्छा साल 2020 रहा, जब उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे। आईपीएल में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 48 प्रतिशत है। उनके नाम कुल 31 जीत और इतनी ही हार हैं, जबकि 2 मैच टाई रहे।
ये भी पढ़िए : IPL के बाद एक और भारतीय लीग का ऐलान, सूर्यकुमार यादव समेत ये दिग्गज शामिल, 27 तारीख से होगी शुरुआत
Tagged:
Delhi Capitals rishabh pant IPL 2025