IPL के बाद एक और भारतीय लीग का ऐलान, सूर्यकुमार यादव समेत ये दिग्गज शामिल, 27 तारीख से होगी शुरुआत
Published - 14 Feb 2025, 12:03 PM

Table of Contents
IPL: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। इसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को हो सकता है। BCCI जल्द ही औपचारिक रूप से IPL के शेड्यूल का ऐलान करेगी। ये लीग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद शुरू होगी। इस टूर्नामेंट के बाद एक और भारतीय IPL लीग शुरू होने जा रही है। इसके शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है। इसमें सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े दिग्गज खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अब यह कौन सी लीग होगी और कब से शुरू होगी।
IPL के बाद होने जा रही है यह T20 लीग
दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने गुरुवार को T20 मुंबई लीग की वापसी की घोषणा की, जो करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद खेली जाएगी। बुधवार को MCA की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2019 में आयोजित किया गया था।
बंद होने से पहले अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान यह काफी लोकप्रिय हुआ था। अब यह लीग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। लीग का तीसरा सीजन 27 मई को फिर से शुरू होगा। यानी आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद इसकी शुरुआत होगी।
🚨 Apex Council Meeting Updates 🚨
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) February 13, 2025
Key decisions from Apex Council meeting, including the kickoff date for T20 Mumbai League 3rd edition!#MCA #Mumbai #Cricket #BCCI pic.twitter.com/Xb4KJSjWE0
मुंबई ट्वेंटी-20 लीग का आयोजन होगा
आपको बता दें कि समय की कमी के कारण पिछले कुछ सालों में मुंबई ट्वेंटी-20 लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, फिर भी मुंबई ने इस साल राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप जीती। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक का कहना है कि मुंबई टी-20 लीग मुंबई और ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगी।
एमसीए की लीग का उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। क्योंकि इस पहल से मुंबई के क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। यानी आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद प्रशंसकों को एक और टी-20 लीग देखने को मिलेगी।
सूर्यकुमार यादव और मुंबई के कई अन्य खिलाड़ी
गौरतलब है कि मुंबई की टीम में टीम इंडिया और आईपीएल (IPL)के कई स्टार खिलाड़ी हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य नाइक, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस तरह मुंबई टी-20 में और भी स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।
Tagged:
mumbai cricket team ipl Suryakumar Yadav MCA