Team India: भारत के एक स्टार ऑलराउंडर को सिर्फ एक मैच और 3 गेंद खेलने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आलम यह है कि अब इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भी अधिक मौके नहीं मिल रहे हैं। कभी धोनी की टीम में धमाल मचाने वाला यह धांसू ऑलराउंडर अब अन्य टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी अपनी जगह पक्की करने में संघर्ष कर रहा है। इस साल आयोजित हुए मेगा ऑक्शन पर इस स्टार खिलाड़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया है, जिसके चलते यह खिलाड़ी अब इस सीजन दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अपना दम दिखाता नजर नहीं आएगा।
1 मैच के बाद किया बाहर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम कृष्णप्पा गौतम हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2021 में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनका डेब्यू मैच ही उनके करियर का आखिरी मैच बन जाएगा। इस स्टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू में सिर्फ 3 गेंदें खेली थीं, जिसमें दो रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। यह मैच उनके करियर का आखिरी मैच था, इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें कभी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की मौका नहीं दिया।
आईपीएल से भी हुए बाहर
कृष्णप्पा गौतम ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए की थी। इसके बाद 2020 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा बने। जबकि 2021 में 9.25 करोड़ रुपए खर्च कर चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम को अपने दल में शामिल कर लिया था, लेकिन वह येलो आर्मी के लिए एक भी मैच खेल नहीं सके थे। इसके बाद 90 लाख में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने, लेकिन 2024 में उन्हें भी रिलीज कर दिया गया। वहीं, 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरे कृष्णप्पा गौतम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया और वह अनसोल्ड रहे। गौतम ने अभी तक आईपीएल में कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उनके नाम 247 रन दर्ज है।