Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब चंद दिनों का समय ही शेष है। पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी में सभी 7 टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित करवाए जाएंगे। भारत को 20 फरवरी को अपना शुरुआती मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। भारत अगर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है, तो उसे पूरे 5 मैच खेलने पड़ेंगे, जबकि टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसके करियर का आखिरी मैच 9 मार्च को हो सकता है।
9 मार्च को करियर का आखिरी मैच!
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के करियर का आखिरी मैच 9 मार्च को दुबई में हो सकता है। इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी खेला जाना है और अगर टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंचती है, तो इसके साथ ही मोहम्मद शमी वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
34 वर्षीय शमी लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं और शुरुआत में वह उतने असरदार दिखाई नहीं दे रहे हैं, जितना की वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 और उससे पहले दिखाई दिया करते थे। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद शमी को करियर अधिक लंबा मुश्किल ही दिखाई दे रहा है क्योंकि गंभीर शमी के बजाय हर्षित राणा पर अधिक भरोसा जता रहे हैं, जिसके बाद शमी को एक समय बाद पूरी तरह से दरकिनार किया जा सकता है।
हर्षित को प्राथमिकता!
चोट से टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में सिर्फ दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था, जबकि वनडे सीरीज में भी उनको आखिरी मैच से बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में शमी ने सिर्फ 2 विकेट हासिल की थी।
जबकि वहीं, हर्षित राणा ने पूरे 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 सफलताएं अर्जित की थी। हेड कोच गौतम गंभीर लगातार युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भरोसा जता रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भारत का अगला फास्ट बॉलर के रूप में देखा जा रहा है, जबकि शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।