Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक दो दिन पहले भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले भारत का एक खूंखार खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके बाद टीम इंडिया प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई हैं। अपने दम पर मैच का रुख बदलने वाला यह धांसू खिलाड़ी बाएं टखने में दर्द की समस्या से जूझ रहा है, जिसके बाद उन्हें जांच के लिए बेंगलुरु जाना होगा।
टीम से बाहर हुआ खिलाड़ी!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए सेमीफाइनल में खेलने की इच्छा जताई थी। लेकिन अब वह चोट के चलते इस सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल ने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की है और उसके चलते उन्हें विदर्भ के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल से पहले बाहर कर दिया गया है। अब इसके बाद यशस्वी को चोट की जांच करने वाले के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना होगा। जहां पर उनकी चोट की जांच की जाएगी। जबकि इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी एक नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी का नाम आईसीसी को सौंपना होगा।
मुंबई की बढ़ी मुश्किलें
डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल का अचानक यूं बाहर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि यह धाकड़ बल्लेबाज अपनी दमदार पारी से किसी भी मैच का रुख बदलने में पूर्ण सक्षम है। जबकि यशस्वी के आने से टीम पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। यशस्वी की गैरमौजूदगी में आयुष म्हात्रे और आकाश आनंद एक बार फिर मुंबई की पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। विदर्भ और मुंबई के बीच यह मुकाबला सोमवार को नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।