वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, 25 साल का खिलाड़ी बना कप्तान!
Published - 17 Feb 2025, 04:15 AM

टीम इंडिया (Team India) को पिछले साल टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस बाद वेस्टइंडीज के साथ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज बीसीसीआई कई बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकता है. सीनियर खिलाड़ियों को कैबरियाई टीम के विरूद्ध आराम दिया जा सकता है युवा प्लेयर की एंट्री हो सकती है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टुकड़ी पर एक नजर डाल लेते हैं.
रोहित शर्मा और विराट-बुमराह को मिल सकता है आराम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/16/uymTteOI1v5pJHVgPFaQ.png)
फ्यूचर टूर प्लान (PTF) के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सीरीज को होस्ट करेगा. इस सीरीज की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होनी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट प्रारूप में फ्लॉप चल रहे हैं. उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. वहीं जसप्रीत बुमरहा पीठ इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें वापसी करने में लंबा समय लग सकता है,
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस युवा को मिल सकती है कप्तानी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साई सुदर्शन, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों को चांस दिया दा सकता है. सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल टेस्ट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं. रेड्डी के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी देखने को मिली थी. जबकि इंग्लैंड के खिराफ सरफराज-पडिक्कल का बल्ला जमकर गरजा था. लेकिन, अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू नहीं हो पाया है. उन्हें इस सीरीज में चांस मिल सकता है. ऐसे में चयनकर्ताओं की साई सुदर्शन पर नजरे रहेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (कप्तान), साई सुदर्शन, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, ईशान किशन समेत इन 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी
Tagged:
IND vs WI shubman gill Rohit Sharma