ट्रेविस हेड ने भी काव्या मारन को 14 करोड़ का चूना लगाने की कर ली तैयारी, IPL 2025 से वापस ले रहे नाम! सामने आई वजह
Published - 17 Feb 2025, 06:49 AM

Table of Contents
Travis Head: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी से कमर कस ली है। आईपीएल का खिताब जीतने के लिए नवंबर 2024 में आयोजित मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने दल में कई धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन वह सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) 14 करोड़ का चुना लगा सकते हैं। यह खिलाड़ी इस साल आईपीएल से अपना नाम वापस लेने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद काव्या मारन का इस साल खिताब जीतने का सपना सिर्फ एक सपना बनकर रह सकता है।
इस लीग से वापस लिया नाम
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मेजर लीग क्रिकेट से पहले अपना नाम वापस ले लिया है। हेड का पिछला सीजन बेहद कमाल का रहा था उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद दमदार प्रदर्शन किया था। कंगारू देश के हेड ने इस लीग में खेली नौ पारियों में कुल 336 रन ठोके थे और वह इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। हेड की तूफानी पारी के दमपर वाशिंगटन फ्रीडम ने खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद हेड ने ऐलान किया था कि जब तक वह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे, तब तक वह साल में सिर्फ दो क्रिकेट लीग खेलेंगे, जिसके बाद उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया गया।
आईपीएल से भी नाम वापस लेकर काव्या मारन को दे सकते हैं बड़ा झटका
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मेजर लीग क्रिकेट से नाम वापस लेकर अपनी फ्रेंचाइजी को करारा झटका दिया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हेड आईपीएल 2025 से पहले अपना नाम वापस ले सकते हैं। अगर हेड आईपीएल से नाम वापस लेते हैं तो फिर सनराइजर्स के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा क्योंकि पिछले सीजन हेड ने हैदराबाद के लिए 15 मैच में 40.50 की दमदार औसत और 191.55 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।
हेड के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर एसआरएच ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी और उप विजेता रही थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में हेड का बल्ला खमोश रहा था, जिसके बाद पूरी टीम सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई और कोलकाता ने खिताब 8 विकेट से जीत लिया था।
ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 72 घंटे पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल, ये विकेटकीपर अब करेगा रिप्लेस!
Tagged:
SRH Sunrisers Hyderabad Travis Head kavya maran IPL 2025