चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 72 घंटे पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल, ये विकेटकीपर अब करेगा रिप्लेस!

Published - 17 Feb 2025, 05:31 AM

72 hours ahead Champions Trophy 2025 India got big blow  Rishabh Pant got injured this wicketkeeper...

Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल मैदान के बाहर लेकर जाया गया। पंत को तकलीफ में देख मैदान पर मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ आनन-फानन में मैदान पर पहुंचा और पंत की चोट का जायजा लिया। हालांकि, पंत की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की गंभीर को देखते हुए अगर पंत 2 दिन के भीतर फिट नहीं होते हैं, तो फिर उन्हें यह विकेटकीपर बल्लेबाज रिप्लेस कर सकता है।

पंत ने बढ़ाई टेंशन!

दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दमदार वापसी की थी। लग रहा था कि उनके घुटने की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग के दौरान एक गेंद पंत के घुटने पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वह मैदान पर ही कराहने लगे थे और उन्हें तुरंत मैदान के बाहर लेकर जाया गया था। इसके बाद अब दुबई में भी अभ्यास के दौरान भी एक गेंद पंत (Rishabh Pant) के घुटने पर जा टकराई थी, जिसके बाद वह वहीं जमीन पर पसर गए और दर्द से कहारते दिखाई दिए। हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्रोविजनल स्क्वाड के ऐलान के बाद खबरें आई थीं कि बतौर बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद संजू सैमसन थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने पंत (Rishabh Pant) के साथ जाने का फैसला किया था।

अब अगर पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर एक बार फिर संजू की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। संजू का रिकॉर्ड वनडे में बेहद कमाल का रहा है। वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए 56 की औसत से रन बनाते हैं। संजू का रिकॉर्ड वनडे में पंत से अधिक बेहतर है। जहां पंत वनडे में 33 की औसत से रन बनाते हैं तो वहीं, संजू की औसत 56 से ज्यादा है, जिसमें उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं।

ये भी पढ़ें- 4.8 करोड़ का खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हुआ बाहर, तो उसी के भाई ने किया रिप्लेस, IPL 2025 से पहले बड़ा उलटफेर

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, 25 साल का खिलाड़ी बना कप्तान!

Tagged:

Champions trophy 2025 rishabh pant Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.