विराट-बाबर से लाख गुना शानदार बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 18 Feb 2025, 05:35 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की अक्सर एक दूसरे से तुलना की जाती है। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने भी इस मामले पर अपनी टिप्पणी दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली और बाबर आजम अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे कहीं अधिक बेहतर हैं।
रोहित शर्मा को बताया इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेहतर खिलाड़ी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुर रऊफ खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना की। उनका मानना है कि रोहित शर्मा विराट कोहली और बाबर आजम से बेहतर हैं। अब्दुर रऊफ खान ने बताया,
“विराट कोहली और बाबर आजम दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं. कोहली की क्लास, निरंतरता और दबाव में खेलने की क्षमता अद्वितीय है. बाबर जब लय में होते हैं, तो उनका खेल देखने लायक होता है. लेकिन, मेरे पसंदीदा बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. मौजूदा दौर में रोहित सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं. वह कोहली और बाबर दोनों से ऊपर हैं.”
टीम इंडिया को बताया कमजोर
अब्दुर रऊफ खान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमजोर नजर आ सकती है। उन्होंने दावा किया,
"भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई प्रेशर वाला होता है. इसे लेकर सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित रहते हैं. इस मैच में किसी भी टीम की जीत की भविष्यवाणी करना मुश्किल होता है. दोनों टीमें मजबूत हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम थोड़ी कमजोर लग सकती है. बुमराह ने पिछले एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज
पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। 19 फरवरी को कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी का सामना पाकिस्तान से होगा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देगी। भारत को अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।
Tagged:
babar azam Champions trophy 2025 Virat Kohli Rohit Sharma