मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने के लिए तैयार है ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, IPL में ले चुका है 144 विकेट
Published - 13 Feb 2025, 11:40 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में तगड़ा झटका लगा है। मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे।
उन्हें पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण बाहर जाना पड़ा था और उसके बाद फिर उन्होंने दोबारा मैदान पर वापसी नहीं की थी। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद उनका आईपीएल 2025 से पहले या मिड तक पूरी तरह से फिट हो पाना बेहद मुश्किल लग रहा है, जिसके बाद उन्हें यह खूंखार खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह कम से कम 4 से 6 महीने तक मैदान से दूरी बना सकते हैं। इस स्थिति में मुंबई इंडियंस खेमा बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
दरअसल, बुमराह के बाहर होने पर एमआई को काफी बड़ा झटका लगा है, जिसकी भरपाई काफी हद तक उमेश यादव कर सकते हैं। उमेश यादव काफी लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने विरोधी बल्लेबाज हमेशा पस्त दिखाई दिए हैं। खास बात यह है कि उमेश यादव नई गेंद से विकेट चटकाने के अलावा डेथ ओवर्स में भी बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, जिसका फायदा मुंबई इंडियंस उठा सकती है।
शानदार रहा है उमेश का करियर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक कुल 194 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 202 विकेट चटकाए हैं। वहीं, आईपीएल में उमेश यादव दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस की ओर से कुल 148 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 144 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी भी सिर्फ 8.49 का रहा है।
उमेश यादव को मैच की हर स्थिति में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है, जो उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट का दावेदार बनाती है। बता दें कि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे उमेश पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था और वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अब वह मुंबई इंडियंस की ओर से दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, तो अब ओमान से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, शमी-पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
Tagged:
Mumbai Indians umesh yadav jasprit bumrah IPL 2025