टीम इंडिया और IPL में नहीं मिली जगह, तो शार्दुल ठाकुर ने छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से खेलेंगे क्रिकेट

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  shardul thakur, team india , ipl 2025

Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। यहीं नहीं, आईपीएल के आगामी सीजन में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है। ऐसे में स्टार ऑलराउंडर ने आगामी सीजन से पहले अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया है और दूसरी टीम के लिए खेलने का मनन बनाया  है। क्या है मामला और किस टीम के लिए खेलने जा रहे हैं शार्दुल, आइए जानते हैं

Shardul Thakur इस टीम सए खेलते आने वाले है नजर  

W,W,W,W,.... बल्ले के बाद Shardul Thakur ने गेंद से रणजी में मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर काटा बवाल, मात्र 1 रन देकर झटके विकेट पर विकेट
W,W,W,W,.... बल्ले के बाद Shardul Thakur ने गेंद से रणजी में मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर काटा बवाल, मात्र 1 रन देकर झटके विकेट पर विकेट Photograph: ( Google Images )

 

दरअसल ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने मुंबई के साथी पृथ्वी शॉ के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है। इस तरह से देखा जाए तो दोनों ही टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दोनों को ही आईपीएल टीम में भी जगह नहीं मिली।  ऐसे में अब शार्दूल ने पृथ्वी की तरह इंग्लैंड का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। वह आगामी सीजन में एसेक्स का हिस्सा बने वाले है। इस बात कि पुष्टि खुद क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल के जरिए दि है

आईपीएल के दौरान काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे शार्दूल 

बता दें कि टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करेंगे। मालूम हो कि शार्दुल (Shardul Thakur) इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। उनको आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया। इसके बाद आईपीएल नीलामी 2025 में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। उन्होंने नीलामी में इसकी मूल कीमत 2 करोड़ रुपये रखी थी। लेकिन उसे कोई खरीददार नहीं मिला। ऐसे में वह आईपीएल के दौरान इंग्लैंड जा सकते हैं और वहां काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।

ऐसा रहा भारत की टीम के साथ सफर 

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से 729 रन बनाए हैं। शार्दुल 2023 तक टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में वापस जगह नहीं मिली।

 

ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा

 

team india Shardul Thakur IPL 2025