414 दिनों बाद वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में लगभग 45 दिन बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगले सप्ताह तक सभी बोर्ड अपनी टीमें आईसीसी को सौंप देंगे। लेकिन इससे पहले फैंस....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
champions trophy (2)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में लगभग 45 दिन बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगले सप्ताह तक सभी बोर्ड अपनी टीमें आईसीसी को सौंप देंगे। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच भारत की टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गया है। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए खूंखार खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। 

414 दिनों बाद वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी

team india odi

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी हो सकती है। पिछले एक साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इंजर्ड होने की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी, जिसके चलते वह आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन सके। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगा चयन 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी के टखने में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और रिकवर होने के लिए वह बेंगलुरू में स्थित एनसीए में चले गए। हालांकि, अब वह वापसी कर चुके हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 में जलवा बिखेरा है। बंगाल की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और वापसी का दावा पेश किया। दो मुकाबलों की दो पारियों में उन्होंने 16 ओव डालते हुए दो विकेट झटकी। 

बल्ले से भी मचाया कोहराम 

गौरतलब है कि 5 जनवरी को हैदराबाद में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच भिड़ंत हुई। इसमें मोहम्मद शमी ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 123.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 42 रन बना डाले, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। पूरे सीजन वह टीम के लिए किफायती रहे थे। इसके बाद अब मोहम्मद शमी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

यह भी पढ़ें: द्रविड़ और सहवाग के बेटे का डेब्यू, सचिन का बेटा फिर बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में भारत को लगी बुरी नजर, जसप्रीत बुमराह के साथ चोटिल हुआ य़े खूंखार गेंदबाज, गंभीर की बढ़ी टेंशन!

team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami