अभिषेक शर्मा ड्रॉप, तो ईशान के साथ 365 दिन बाद लौटा खतरनाक गेंदबाज, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स!

भारत के लिए 12 टी20आई मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से बाहर किया जा सकता है। साथ ही ईशान किशन की वापसी संभव हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
AbhiShek Sharma Drop Indian Team

Abhishek Sharma: भारत को इसी साल 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20आई की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई अहम फैसले ले सकते हैं।

माना जा रहा है कि स्क्वाड का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मद्देनजर रखते हुए लिया जाएगा तो टीम से बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। साथ ही 365 दिन बाद ईशान किशन की दोबारा टीम में वापसी संभव है। हालांकि, ईशान अकेले नहीं आएंगे उनके साथ एक खतरनाक गेंदबाज भी टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी बेताब है।

अभिषेक शर्मा हो सकते हैं ड्रॉपAbhiShek Sharma Drop

24 अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20आई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, अभिषेक शर्मा भारत के लिए 12 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वह 23.27 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 256 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। अभिषेक (Abhishek Sharma)ने यह शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोका था, तो साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतक निकला था। 

प्रोटियाज के खिलाफ खेली पांच टी20आई सीरीज में अभिषेक (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 24.25 की औसत से 97 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक अर्धशतक ठोकने में सफल हुए थे। अभिषेक के इस प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में उनकी जगह मुश्किल ही बनती दिखाई दे रही है।

इस खिलाड़ी की होगी वापसी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड हुए मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से वापसी तय मानी जा रही है। भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद लंदन में उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई थी। हालांकि, वह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इस समय बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदों पर 42 रन की आतिशी पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 8 ओवर फेंके थे, जिसमें एक विकेट हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सभी नौ मुकाबले खेलकर 11 विकेट हासिल की थी। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हालिया फॉर्म और फिटनेस के बाद उनकी वापसी टीम में तय मानी जा रही है।

ईशान को भी मिलेगा मौका

झारखंड की ओर से घरेलू प्रतियोगिताएं खेलने वाले ईशान किशन भी लंबे समय बाद इंग्लैंड के विरुद्ध टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किशन ने 161 रन बनाए थे, तो विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह 7 मैचों में एक शतक के साथ 316 रन बना चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में 127.93 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अगर बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को आराम देती है तो उनकी जगह ईशान किशन को टी20आई सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है। उनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, जिसके बाद उनकी एक बार फिर नीली जर्सी में वापसी हो सकती है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की वनडे सीरीज में हुई वापसी, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों को अगरकर ने किया बाहर

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को मिले नए कप्तान-उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह को BCCI ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

ISHAN KISHAN abhishek sharma india vs england