चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को मिले नए कप्तान-उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह को BCCI ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारत के कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी है। साथ ही जसप्रीत बुमराह को को बीसीसीआई अहम जिम्मेदारी सौंपी दी है....।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit With Kohli & Bumrah ODI

Jasprit Bumrah: अगले महीने यानी फरवरी 2025 से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। 1996 के बाद जहां पाकिस्तान को पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है, तो भारत अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से पहले ही इनकार कर दिया था।

इसके बाद लंबी चली बैठकों में निर्णय लिया गया कि दोनों देश साल 2027 रन अपने सारे मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। इस मेगा इवेंट से पहले ही भारत को उसके कप्तान और उपकप्तान मिल गए हैं। साथ ही बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

बुमराह को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो बुमराह इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। बुमराह बतौर उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ बेहतर बॉन्डिंग रखते हैं।

दोनों ने मिलकर भारत को कई फंसे हुए मुकाबलों में जीत दिलाई थी। इस भारतीय खिलाड़ी के पास भारत की कप्तानी करने का भी शानदार अनुभव रहा है, जिसको वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ अहम मूमेंट में शेयर कर सकते हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah) के उपकप्तान बनने से वह भारत की गेंदबाजी आक्रमण का भी बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं।

रोहित कप्तान की भूमिका में आ सकते हैं नजर

Rohit With Kohli & Bumrah

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंडर भारत का प्रदर्शन नीली जर्सी में कमाल का रहा है। बड़े इवेंट में रोहित की कप्तानी की सराहना अकसर की जाती रही हैं। अब एक बार फिर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे। वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2017 का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों खिताब गंवाना पड़ा था। अब रोहित शर्मा पर भारत को 12 साल बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतना का दारोमदार होगा।

रोहित की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था। भारत ने ग्रुप स्टेज में रोहित की कप्तानी में एक भी मुकाबला नहीं हारा था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली पूरे टूर्नामेंट की एकमात्र सबसे बड़ी हार रही। इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की थी। भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। रोहित ने खिताबी मुकाबले में काफी शानदार कप्तानी की थी।

ये भी पढ़ें- रोहित, बुमराह या शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी है टीम इंडिया की कप्तानी का असली दावेदार, हर दूसरे दिन जीत जाता है ट्रॉफी

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,.... नहीं थम रहा मयंक अग्रवाल का गुस्सा, विजय हजारे ट्रॉफी में लगा रखी है गेंदबाजों की लंका, लगातार ठोका चौथा शतक

ICC Champions Trophy 2025 Rohit Sharma team india jasprit bumrah bcci