सुर्यकुमार यादव बन सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान
बांग्लादेश की टीम ने पिछले साल अक्टूबर में भारत का दौरा किया था. जहां टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया था. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे थे. वहीं अब टीम इंडिया को इस साल अगस्त में बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. मुख्य चयनकर्ता कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को ही कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से टी20 सीरीज जीती. वहीं इस दौरे पर भी यादव से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
IND vs BAN: द्रविड़ और सहवाग के बेटे का हो सकता है डेब्यू
राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी रन बनाए हैं. वहीं अब इन दोनों दिग्गजों के बेटे पिता की राह पर निकल चुके हैं. कहते ही कि पुत्र के पांव पाले में ही दिख जाते हैं कि वह भविष्य में क्या करेंगे. वहीं द्रविड़ और सहवाग के बेटे पिता के नक्से कदम पर चल पड़े हैं. आर्यवीर सहवाग और समित द्रविड़ शानदार बल्लेबाजी करते हैं. इन युवा खिलाड़ियों के पास कमाल का टैलेंट है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो आर्यवीर सहवाग और समित द्रविड़ को बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
IND vs BAN: अर्जुन तेंदुलकर को किया जा सकता है नजरअंदाज
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फैंस उनके पिता की तरह खूब प्यार करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स के किड्स में अर्जुन काफी चर्चित है. उन्हें क्रिकेट प्रेमी बखूबी जानते हैं. इसलिए फैंस उन्हें भारत की जर्सी में पिता की तरह खेलते हुए देखना चाहते हैं. अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज है. लेकिन, उनकी उन्हें अभी सीखने की बहुत जरूरत है. वह इंटरनेशन क्रिकेट के लिए पूरी तरह से परिपक्व नहीं है. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नजरअंदाज किया जा सकता है.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।