नेपाल-जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिश में इंग्लैंड ODI सीरीज में हो गया चयन

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद भारतीय टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir (1)

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद भारतीय टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऐसे खिलाड़ी को जगह दी जो नेपाल-जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ खेलने के लायक भी नहीं समझा जाता।

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर की गलती!

Gautam Gambhir के कार्यकाल में मिली 2 सीरीज में हार 
नेपाल-जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिश में इंग्लैंड ODI सीरीज में हो गया चयन 

6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले। अनफ़िट होने की वजह से खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुरुआती दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया। उनकी अनुपस्थिति में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चयनकर्ताओं ने युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है। टीम में उन्हें अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज से पहली तरजीह मिली, जिससे भारतीय फैंस बिल्कुल भी सहमत नजर नहीं आए। 

मोहम्मद सिराज से पहले दी तरजीह 

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है। जबकि इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए वह छाप छोड़ने में सफल रहे। इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को तवज्जो दी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू 

पिछले साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश पर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में डेब्यू किया था। इस दौरान दो मुकाबलों की तीन पारियों में वह सिर्फ चार विकेट ही झटक सके थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें तीन मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। अपनी इस प्रदर्शन के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर हर्षित राणा को चुनने के टीम प्रबंधन के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।

IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र ज

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: कप्तानी के बाद भंडारे की तरह टीम इंडिया में उपकप्तानी बांट रही है BCCI, अक्षर के बाद अब इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के बाद भी प्लेइंग-XI में नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में रोहित शर्मा नहीं देंगे जगह

team india Rohit Sharma Ind vs Eng harshit rana Gautam Gabhir