/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/yRyVPu4kFzZ344Qy8Uxt.png)
शनिवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड वनडे (IND vs ENG) सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। इस 15 सदस्यीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति को काफी मथापच्ची करनी पड़ी। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने से लेकर जसप्रीत बुमराह को बाहर करने तक टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। तो आइए नजर डालते हैं IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर....
जसप्रीत बुमराह का कटा पत्ता
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। आगामी टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है। इसके अलावा उनके तीसरा मैच खेलने पर भी संशय बना हुआ है। सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ में समस्या हुई थी, जिसकी वजह से सिर्फ दस ओवर ही डाल पाए थे।
ये खिलाड़ी करगा रिप्लेस
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया जाएगा। धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लिया। उन्हें इंग्लैंड टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया है। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, शुभमन गिल और रोहित शर्मा की मौजूदगी में उनका अंतिम एकादश में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है।
6 महीने बाद हुई इन खिलाड़ियों की वापसी
इंग्लैंड वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की छह महीनों के बाद वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद भारत ने कोई भी 50 ओवर का क्रिकेट मैच नहीं खेला। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का चयन हुआ है। हर्षित राणा के अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी टीम के तेज गेंदबाज होंगे।
IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए ऐसा नजर आ रहा है शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला वनडे | 06 फरवरी (गुरुवार) | नागपुर |
दूसरा वनडे | 09 फरवरी (रविवार) | कटक |
तीसरा वनडे | 12 फरवरी (बुधवार) | अहमदाबाद |