करूण नायर पर आखिरकार मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल, 8 साल बाद इस दिन पहनेंगे ब्लू जर्सी

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) को दोबारा ब्लू जर्सी में देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी उत्सुक हैं। अब इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर भी मेहरबान हो सकते हैं और उनको 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Karun Nair Comeback

Karun Nair: करुण नायर इस समय विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रहे हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर रहते हुए करीब 8 साल का समय बीत गया है, लेकिन टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे इसके लिए बंद ही रहे, मगर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगाने के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी संभव हो गई है। करुण नायर (Karun Nair) पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मेहरबान दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उन्हें 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। वह करीब 8 साल बाद दोबारा नीली जर्सी में अपना कमाल दिखाते नजर आ सकते हैं।

करुण नायर की होगी वापसीKarun Nair vs ENG

भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) की वापसी टीम इंडिया में होती दिखाई दे रही हैं। वह घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की दमदार औसत के साथ 752 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 मैच की सात पारियों में 5 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। वह अभी तक इस घरेलू प्रतियोगिता में सिर्फ एक बार यूपी के विरुद्ध आउट हुए हैं।

उनके अंतिम 7 पारियों के स्कोर पर नजर डाले तो उन्होंने क्रमश: नाबाद 112, नाबाद 44, नाबाद 163, नाबाद 111, 112, नाबाद 122, नाबाद 88 रन बनाए हैं। जबकि मिजोरम के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। करुण के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी संभव है साथ ही इस धाकड़ बल्लेबाज पर अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ा दांव खेल सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है वापसी

करुण नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए आखिरी कोई मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और इसके बाद वह दोबारा टीम में वापसी नहीं कर सके। लेकिन अब उनके हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए मौका दे सकती है। करुण (Karun Nair) को न सिर्फ स्क्वाड में जगह मिलती दिखाई दे रही है, बल्कि इस दौरान उन्हें टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने का मौका भी मिल सकता है। कई दिग्गजों का मानना है कि करुण के जबरदस्त फॉर्म में होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका देना चाहिए।

घरेलू क्रिकेट के आधार पर टीम इंडिया में चयन

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के प्रति सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जारी 10 बिंदुओं की गाइड लाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि खिलाड़ियों का चयन अब घरेलू टूर्नामेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन के बाद ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी और यह नियम सीनियर और जुनियर दोनों खिलाड़ियों पर लागू होगा।

अगर बीसीसीआई अपने इस नियम पर कायम रहती है तो करुण को इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है क्योंकि करुण (Karun Nair) का प्रदर्शन विजय हजारे में काफी शानदार रहा है, जिसके बाद उन्हें बाहर रखने का बीसीसीआई के पास को वाजिब कारण नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के लाख मना करने के बावजूद दादागिरी पर उतरे ये 2 खिलाड़ी, अचानक बाहर होने का किया फैसला

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट

bcci Ajit Agarkar karun nair