चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 जनवरी को भारतीय टीम घोषित की जा सकती है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मेगा इवेंट के लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा या फिर अनफिट होने की वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
ICC Champion Trophy 2025

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज यानी 18 जनवरी, शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है, लेकिन उससे पहले प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस टूर्नामेंट में जगह मिलेगी या फिर वह इससे बाहर रहेंगे। दरअसल, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके चलते वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे, इसके बाद बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया था। ऐसे में भारतीय फैंस की चिंताएं और बढ़ गईं।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में होगा बुमराह का चयन?

jasprit Bumrah

बीसीसीआई 18 जनवरी को भारतीय टीम घोषित कर सकता है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार इस मेगा इवेंट के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चयन हो सकता है। साथ ही बुमराह को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। जबकि बुमराह की फिटनेस को परखने के लिए उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मुकाबलों के लिए भी किया जा सकता है।

लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) कितने फिट हैं इसको लेकर बीसीसीआई ने किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है। अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जगह बनाने में सफल होते हैं तो 13 फरवरी से पहले उन्हें अपनी फिटनेस बीसीसीआई को साबित करनी होगी, क्योंकि आईसीसी को फाइनल स्क्वाड आईसीसी को 13 फरवरी तक भेजना होगा।

कुलदीप को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ की चोट से गहरा नाता रहा है। इससे पहले भी वह चोट के चलते 11 महीने तक टीम से बाहर रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार वापसी की थी। बुमराह के अलावा कुलदीप यादव की फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पिछले साल अक्टूबर में उनकी हर्निया की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। अगर कुलदीप टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो उनका स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना जाना तय है।

करुण नायर को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर का चयन किया जा सकता है। 33 वर्षीय करुण इस समय विदर्भ की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाल मचा रहे हैं। उनके बल्ले से अभी तक 752 रन निकल चुके हैं, जिसके बाद उन्हें बाहर करना मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

इस टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर और करुण नायर में से किसी एक का चयन होना तय है, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वह किस खिलाड़ी पर दांव लगाते हैं। अगर टीम इंडिया का चयन हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है तो करुण नायर 8 साल बाद टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर अगर 2 साल और बने रहे टीम इंडिया के कोच, तो बेवजह इन 3 होनहार खिलाड़ियों लेना पड़ेगा संन्यास

ये भी पढ़ें- तिलक की सरप्राइस एंट्री, चहल की वापसी, जडेजा-अर्शदीप बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

kuldeep yadav jasprit bumrah Ajit Agarkar champion trophy 2025