Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया है. उनका चयन फिटनेस टू सब्जेक्ट है. यानी अगर वो फिट हुए तो उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन अगर वो फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि भारत की गेंदबाजी बुमराह पर काफी निर्भर करती है. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह किसे मौका मिलेगा. लेकिन चयनकर्ताओं और भारतीय कप्तान ने इशारों-इशारों में बता दिया है. वो किसे मौका देंगे. ऐसे दो तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Jasprit Bumrah फिट नहीं हुए तो ये 2 गेंदबाज लेंगे उनकी जगह- रोहित-अगरकर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/29/933Vi8ILZW1193uD5ojn.jpg)
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नहीं हुए तो उनकी जगह टीम इंडिया में सबसे पहले हर्षित राणा का चयन होगा. दरअसल, चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये साफ कर दिया है. अगर बुमराह वनडे सीरीज में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह हर्षित को मौका मिलेगा. ऐसे में अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं होते हैं तो सेलेक्टर्स हर्षित राणा के लिए टीम के दरवाजे खोल सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान करते वक्त खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने ये बात स्पष्ट की है. बता दें कि उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. अगर उनके लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. लेकिन अनुभव के आधार पर वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नहीं होते हैं तो सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें रोहित शर्मा और अगरकर दोनों ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौका देने की बात कबूली है. सिराज के वनडे में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 77 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 5 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है.
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, सिर्फ सेटिंग से बनाई जगह, एक तो 9 साल से कटवा रहा है नाक