4,4,4,4,4,4,4...., रणजी के इतिहास में कोहली का ऐतिहासिक शतक, गेंदबाजों पर किया हमला, तिहरे शतक से रचा नया कीर्तिमान

Published - 18 Jan 2025, 07:41 AM

Kohli Triple Century

Kohli: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। प्रथम श्रेणी मुकाबलों में इस बार टीम इंडिया के सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर्स खिलाड़ी भी अपने हुनर का जलवा बिखरने वाले हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद सभी को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।

रणजी ट्रॉफी के दूसरे सत्र से कोहली (Kohli) के तिहरे शतक की जमकर वाहवाही हो रही है। गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए कोहली ने रणजी ट्रॉफी में यह तिहरा शतक ठोक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। उन्होंने इस अहम मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर कुटाई थी और नया कीर्तिमान रच दिया था।

कोहली ने ठोका था तिहरा शतक

हम जिस कोहली की बात कर रहे हैं वह विराट कोहली नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में खेल चुके तरुवर कोहली (Kohli) हैं जो मिजोरम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी में यह ऐतिहासिक पारी 17-20 दिसंबर 2019 में खेली थी। यह मैच अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच खेला था, जिसमें तरुवर कोहली ने मिजोरम की ओर से खेलते हुए नाबाद 307 रन बनाए थे।

नंबर तीन पर उतरे कोहली ने शुरुआत से ही अरुणाचल के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और उन्होंने 408 गेंदों का सामना करते हुए 307 रन बनाए थे। कोहली की इस दमदार पारी में 26 चौके शामिल थे, जिसके दम पर मिजोरम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 620 बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल दलाल की 179 रन की बेहतरीन पारी के दम पर 343 रन बनाए थे।

मिजोरम ने हासिल की थी बढ़त

मिजोरम की ओर से तरुवर कोहली (Kohli) ने तिहरा शतक ठोका था, तो सलामी बल्लेबाज ललहरुइजेला (124) और कप्तान केबी पवन (102) ने भी शतकीय पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। इस मुकाबले में मिजोरम ने पहली पारी में अरुणाचल के 343 के जवाब में 620 रन ठोक दिए थे और बड़ी बढ़त हासिल की थी, लेकिन अरुणाचल की ओर से पहली पारी में 179 की दमदार पारी खेलने वाले राहुल दलाल ने दूसरी पारी में नाबाद 205 रन की पारी खेल अपनी टीम को हार से बचा लिया और यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन इस मुकाबले को तरुवर कोहली के नाबाद 307 रन की जबरदस्त पारी के लिए आज भी याद किया जाता है।

कोहली जीत चुके हैं वर्ल्ड कप

तरुवर कोहली (Kohli) 2008 में अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन इस टीम में तरुवर कोहली भी शामिल थे, जिन्होंने बल्ले से 208 रन का अहम योगदान दिया था। इसके अलावा तरुवर कोहली आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जिन्होंने 2008 में खिताब जीता था। इसके बाद 2009 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे, उन्हें आईपीएल में सिर्फ चार मुकाबले खेलने का मौका मिला था।

इसके बाद धीरे-धीरे खराब फॉर्म के चलते उनका नाम क्रिकेट से गायब होता गया और उन्हें कभी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि तरुवर कोहली (Kohli) ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 53.80 की दमदार औसत के साथ 4573 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है, इसके साथ ही वह प्रथम श्रेणी में 74 विकेट भी निकाल चुके हैं। पंजाब और मिजोरम के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। कोहली ने फरवरी 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 35 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था।

ये भी पढ़ें- करूण नायर पर आखिरकार मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल, 8 साल बाद इस दिन पहनेंगे ब्लू जर्सी

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टीम इंडिया को एक साथ लगे दो बड़े झटके, विराट कोहली के साथ ये खूंखार विकेटकीपर हुआ चोटिल, रणजी से भी बाहर

Tagged:

Ranji trophy Taruwar Kohli Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.