ब्रेकिंग: टीम इंडिया को एक साथ लगे दो बड़े झटके, विराट कोहली के साथ ये खूंखार विकेटकीपर हुआ चोटिल, रणजी से भी बाहर

टीम इंडिया को एक ही साथ दो बड़े झटके लगे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही रणजी ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब भारतीय टीम का यह खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज भी बाहर हो चुके हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Virat Ranji Trophy

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) से सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई ने सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई है, जिसके आधार पर ही टीम इंडिया में सेलेक्शन किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर चुके हैं, जबकि अब यह खूंखार विकेटकीपर भी चोटिल हो गया है, जिसके बाद यह खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकता है। अभ्यास के दौरान यह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है।

विराट कोहली नहीं खेलेंगे पहला मैच

VIrat Kohli with GG

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह पूरे दौरे पर सिर्फ 190 रन की बना सके थे, जिसमें एक शतक शामिल था। स्वदेश लौटते ही बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही विराट (Virat Kohli) के खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की गर्दन में दर्द है, जिससे राहत दिलाने के लिए उन्हें इंजेक्शन दिया है। 

विराट कोहली घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 फरवरी से दिल्ली बनाम सौराष्ट्र के बीच खेले जाने वाला मुकाबला वह छोड़ सकते हैं। खबरें हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) सिडनी टेस्ट के समाप्त होने के बाद 8 जनवरी से गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं।

केएल राहुल मैच से पहले चोटिल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला छोड़ सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल की कोहनी में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह कर्नाटक और पंजाब के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि वह दूसरे मैच के लिए उपस्थित हो सकते हैं। ग्रुप चरण का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें विराट और केएल राहुल भाग ले सकते हैं, जबकि 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन उससे पहले उन्हें कम से कम एक घरेलू क्रिकेट का मुकाबला खेलना होगा।

बुमराह भी चोटिल

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंक सके थे। लेकिन बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि बुमराह का चयन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए किया जा सकता है, जबकि 12 फरवरी तक बुमराह को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, तभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की अनुमति दी जा सकती है। अगर बुमराह इस टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस साबित करने में विफल रहे हैं, तो उन्हें बीसीसीआई बाहर कर सकती है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर अगर 2 साल और बने रहे टीम इंडिया के कोच, तो बेवजह इन 3 होनहार खिलाड़ियों लेना पड़ेगा संन्यास

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से गुपचुप तरीके से संन्यास लेने की फिराक में हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी दिन रातों-रात ले लेंगे रिटायरमेंट

Virat Kohli kl rahul jasprit bumrah