टीम इंडिया से गुपचुप तरीके से संन्यास लेने की फिराक में हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी दिन रातों-रात ले लेंगे रिटायरमेंट

Published - 18 Jan 2025, 03:53 AM

These 3 Indian players of Team India can suddenly retire from international cricket
Team India से गुपचुप तरीके से संन्यास लेने की फिराक में हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी दिन रातों-रात ले लेंगे रिटायरमेंट Photograph: ( Google Image )


Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं यह टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है. क्योंकि, कई खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में वह कभी भी रविचंद्र अश्विन की तरह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में भारत को इस साल टी20 में चैपियंस बनाने वाले स्टार खिलाड़ी का भी नाम शामिल है जो गुपचुप तरीके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है..

1. चेतेश्वर पुजारा

. चेतेश्वर पुजारा
. चेतेश्वर पुजारा Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में भी उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. वनडे क्रिकेट में अफना आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला था. जबकि टेस्ट में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल खेला था. वहीं BGT 2025 में उन्हें चयनकर्ताओं ने शामिल नहीं किया. जिसके बाद कन्फर्म हो चुका है कि उनकी वापसी संभव नहीं है. ऐसे में 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा के पास संन्यास का कोई विकल्प नहीं बचा है. वह कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.

2. रोहित शर्मा

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा Photograph: ( Google Image )

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. BGT 2024 में उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए. 37 साल क रोहित शर्मा को टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी है. इतना ही नहीं फैंस उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं. यहीं कारण है कि उन्हें सिडनी टेस्ट में उन्हें अपने आप को बाहर करना पड़ गया था. हालांकि वह कप्तान होने की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. अगर, इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चलता है तो रोहित शर्मा ना चाहकर भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अगर, वह ऐसा करते हैं तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.

3. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी Photograph: ( Google Image )

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है. 34 साल के शमी के शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया है. क्योंकि, उन्हें पिछले साल अपने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन, बढ़ती उम्र के चलते उनकी रिकवरी में देरी हो रही है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उतरे और भारतीय टीम में वापसी का प्रयास किया. लेकिन, उनके घुटने पर सूजन आई गई. ऐसे में खेल एक्सपर्ट का मानना है कि मोहम्मद शमी अंचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका सकते हैं.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट की सैलरी में होने वाली है भारी कटौती, बैठे बिठाये इतने पैसों का होगा नुकसान

Tagged:

Mmohammed Shami cheteshwar puajra Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.