मोहम्मद सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगी एंट्री!, इस गेंदबाज की जगह अजीत अगरकर कराएंगे एंट्री

Published - 19 Jan 2025, 07:04 AM

Mohammed Siraj की जगह ये 3 खिलाड़ी होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परफेक्ट, एक तो है उन्हीं का छोटा भाई

भारतीय धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर करके टीम इंडिया प्रबंधन ने नई बहस छेड़ दी है। 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई, जिसकी वजह से अजित अगरकर, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। वहीं, अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दरवाजे खुलते दिख रहे हैं। उन्हें एक धाकड़ खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

मोहम्मद सिराज की हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी
मोहम्मद सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री, इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि भारत के अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने साथ मिलकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जगह नहीं दी गई है। इसके बाद से ही बीसीसीआई समेत टीम इंडिया मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री हो सकती है।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

दरअसल, भारतीय घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर संशय बना हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें मैच के दौरान उन्हें पीठ में ऐंठन की दिक्कत हो गई थी, जिसकी वजह से वह गेंदबाजी के लिए भी नहीं आ सके। इसके बाद रिपोर्ट आई कि उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरू में स्थित नेशनल अकेडमी में जाना पड़ सकता है, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कड़ी नजर रखेगी। ऐसे में अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं पाये जाते हैं तो उनकी जगह अजीत अगरकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिप्लेसमेंट के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर सकते हैं। ये बात रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी क्लियर कर चुके हैं।

बीच सीजन मिल सकता है मौका

बीसीसीआई की मेडिकल टीम फरवरी में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट भारतीय बोर्ड को सौंपेगी। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो संभावना है कि उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल कर लिया जाए। उनके वनडे करियर की बात की जाए तो 44 मुकाबलों की 44 पारियों में उनके हाथ 71 विकेट लगी है। जबकि 16 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 14 विकेट दर्ज है। इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद सिराज अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है

यह भी पढ़ें: विदाई देने के लिए इस खिलाड़ी को जबरदस्ती अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 15 में किया शामिल, बेवजह टीम इंडिया को ढोना पड़ेगा बोझ

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये बल्लेबाज था चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का हकदार, लेकिन गौतम गंभीर ने दूध से मक्खी की तरह किया बाहर

Tagged:

Champions Trophy Champions trophy 2025 harshit rana Mohammed Siraj jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.