यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये बल्लेबाज था चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का हकदार, लेकिन गौतम गंभीर ने दूध से मक्खी की तरह किया बाहर

बीसीसीआई ने शनिवार 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए 56 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखाकर गंभीर ने जायसवाल को मौका दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
CT 2025 Tournament

Champions Trophy: भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 15 सदस्यीय खिलाड़ी की घोषणा करने पहुंचे थे, लेकिन इन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम गायब दिखाई दिया। जबकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मेगा इवेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल का यह पहला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट (Champions Trophy) होने वाला है। खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक इस प्रारूप में डेब्यू तक नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सीधा बड़े इवेंट में खेलने के लिए भेजा जा रहा है।

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौकाSanju Samson Drop

यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में बतौर बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। अगर कप्तान रोहित शर्मा या उप कप्तान शुभमन गिल बीच टूर्नामेंट (Champions Trophy) किसी समस्या से जूझना पड़ता है तो इस स्थिति में उन्हें यशस्वी से रिप्लेस कर दिया जाएगा, लेकिन हर कोई कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले को गलत मान रहे हैं।

 दिग्गजों का मानना है कि यशस्वी जायसवाल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। उनके पास बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy) में खेलने और रन बनाने का अच्छा अनुभव है और साथ ही वह बतौर ओपनर भी टीम में शामिल किए जा सकते थे। मगर संजू को एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

टी20आई में करते हैं संजू ओपनिंग

कप्तान रोहित शर्मा के टी20आई से संन्यास लेने के बाद संजू सैमसन को टी20आई में ओपनिंग करने का मौका मिला था, जिसको उन्होंने दोनों हाथों से लपका और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। संजू ने 2024 में टी20आई में बतौर सलामी बल्लेबाज तीन शतक ठोक इतिहास रच दिया था। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक ठोके हों।

उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश (एक शतक) और साउथ अफ्रीका (दो शतक) के खिलाफ किया था। संजू काफी समय से टी20आई फॉर्मेट में ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए नजरअंदाज कर दिया गया।

56 की औसत से बनाते हैं वनडे में रन

संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए अधिक वनडे मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए 16 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 56.66 की जबरदस्त औसत के साथ 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक पारियां भी निकली हैं। संजू ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध उन्हीं की सरजमीं पर खेला था, जिसमें उन्होंने शतक ठोका था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बड़े इवेंट (Champions Trophy) से पहले सेलेक्टर्स ने संजू को बाहर किया है, इससे पहले भी वह कई बार टीम इंडिया से बाहर होते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विदाई देने के लिए इस खिलाड़ी को जबरदस्ती अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 15 में किया शामिल, बेवजह टीम इंडिया को ढोना पड़ेगा बोझ

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के बाद भी प्लेइंग-XI में नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में रोहित शर्मा नहीं देंगे जगह

Sanju Samson Champions Trophy yashasvi jaiswal Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy