/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/Ip2j5AeUx8bsyXVTQysN.png)
BCCI: 11 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 5 टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी तो वहीं, अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। मुख्य चयनकर्ता की अध्यक्षता में अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाने का निर्णय काफी हैरानी में डालने वाला लगा।
जबकि स्क्वाड में हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन जैसे सीनियर्स खिलाड़ी पहले से मौजूद थे और उप कप्तानी के बेहतर दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अक्षर के बाद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को उप कप्तान नियुक्त किया है, जबकि खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है, लेकिन वह सिर्फ ऑलराउंडर के तौर पर खेलते दिखाई देने वाले हैं।
अब यह खिलाड़ी बना उप कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/bwZqf8lw90voufL8zYFL.png)
18 जनवरी को बीसीसीआई (BCCI) की मुख्य चयन समिति ने अजीत अगरकर की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, जबकि टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ही रहेंगे। जबकि इससे पहले टी20आई सीरीज में उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान की भूमिका जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे। जबकि इससे पहले टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में टीम के उप कप्तान की भूमिका में हार्दिक पंड्या नजर आ रहे थे। जबकि इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने नए उप कप्तान पर दांव लगाया है।
कप्तान स्थिर, बदलते उप कप्तान!
जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार संभाला है, तब से ही टीम इंडिया के उप कप्तान निरंतर बदले जाते रहे हैं। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जहां हार्दिक पंड्या उप कप्तान हुआ करते थे, तो गौतम गंभीर के कोच बनते ही हार्दिक को उप कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का चार्ज संभाला था, तब टीम का उप कप्तान वनडे और टी20आई में शुभमन गिल को बनाया गया था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी20आई सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार बरकरार रहे, लेकिन किसी को उप कप्तान नियुक्त नहीं किया गया।
जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर चार टी20आई सीरीज के लिए भी उप कप्तान नियुक्त नहीं किया गया था। इसके बाद टेस्ट में भारत के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया, जबकि अब इंग्लैंड के विरुद्ध टी20आई सीरीज में उप कप्तानी का जिम्मा अक्षर पटेल को सौंप दिया गया। गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद टेस्ट और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और टी20आई में सूर्यकुमार स्थिर रहे हैं, लेकिन उप कप्तान में फेरबदल लगातार होता रहा है।
जल्द होगा कप्तानी में फेरबदल
उप कप्तानी में फेरबदल होने के बाद जल्द ही कप्तानी में भी फेरबदल देने को मिल सकता है। 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) पदाधिकारियों को साफ कर दिया है कि वह 2 से 3 महीने तक टीम इंडिया के कप्तानी के पद पर रहेंगे, इसके बाद वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे। इससे पहले वह भविष्य के कप्तान की तलाश कर सकते हैं। रोहित के कप्तानी छोड़ने से यह साफ है कि वह बतौर खिलाड़ी आगे खेलना जारी रखेंगे। लेकिन भारत का अगला कप्तान कौन होगा इसपर अभी विचार किया जा रहा है।
2022 में विराट कोहली के द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को सभी फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन 2024 टी20आई वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया और वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखी, जबकि टी20आई में कप्तान सूर्यकुमार यादव को बना दिया गया था।
जबकि अब 2 से 3 महीने में रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा, इसपर अभी से बहस शुरू हो चुकी है। दरअसल, बुमराह कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। वहीं, अगर बीसीसीआई (BCCI) तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान का चयन करती है तो ऐसे में उनकी वर्षों से चली आ रही परंपरा को छोड़ना पड़ेगा। दरअसल, लंबे समय से टी20आई, टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी एक ही कप्तान ने संभाली है। लेकिन अब इस परंपरा में बदलाव देखने को मिल सकता है।