भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले इन 3 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सेलेक्टर्स ने दिया धोखा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2025 के 3 चैंपियन को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है...।
Champion Trophy 2025: भारत ने 6 महीने पहले ICC T20 वर्ल्ड कप जीता था। अब 6 महीने बाद टीम इंडिया को एक और ICC इवेंट खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जो पाकिस्तान और UAE की मेजबानी में शुरू होने जा रही है। भारत ने इस ICC इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस दौरान तीन टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों का चयन नहीं किया गया है। अब सबसे पहले जानते हैं कौन हैं...?
टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के इन 3 खिलाड़ियों को Champion Trophy 2025 से किया बाहर!
मोहम्मद सिराज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी Photograph: ( Google Image )
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया। उनकी जगह तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिला है। सिराज भारत के अनुभवी गेंदबाज हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है, जो काफी हैरान करने वाला है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला है। उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 77 विकेट लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 5 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है।
शिवम दुबे
शिवम दुबे भी टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उन्हें भी मौका नहीं मिला है। बतौर ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के लिए उनका चयन तय लग रहा था। लेकिन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में सिर्फ हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। वनडे में शिवम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शिवम ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 43 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था। लेकिन अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के लिए नहीं चुना गया है। सूर्य का न चुना जाना लगभग तय था। क्योंकि वनडे में सूर्य कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टी20 में उन्होंने जरूर अच्छा खेला है। लेकिन वनडे में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन पर विचार नहीं किया। उन्होंने अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 773 रन बनाए हैं।