चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के बावजूद मोहम्मद शमी होंगे टूर्नामेंट से बाहर, अगरकर-रोहित ने किया कंफर्म, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल करने के बावजूद बड़ा झटका लग सकता है। टूर्नामेंट से पहले उन्हें यह खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
Mohammed Shami Replace

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मुख्य चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान जहां कप्तान रोहित शर्मा संभालने वाले हैं तो टीम का उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है, लेकिन स्क्वाड में चुने जाने के बावजूद उनका यह टूर्नामेंट खेलना कंफर्म नहीं है।

13 महीने बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के चुना गया है, जबकि वह इंग्लिश टीम के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भी चुने गए। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टूर्नामेंट से पहले बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

टूर्नामेंट से पहले हो सकते हैं शमी बाहरMohammed Shami Fitness

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी से यकीनन टीम इंडिया के बॉलिंग डिपार्टमेंट में पहले से अधिक मजबूती देखने को मिलेगी, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई उन्हें खुद 15 सदस्यीय दल से बाहर कर सकती है। दरअसल, अभी तक एनसीए की मोहम्मद शमी को आधिकारिक तौर पर फिट घोषित नहीं किया गया है और 12 फरवरी से पहले अगर शमी को एससीए की मेडिकल टीम की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलती है तो ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बार का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हालांकि, इससे पहले शमी (Mohammed Shami) घरेलू टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं और काफी लंबा समय एनसीए में भी बिता चुके हैं। बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके आधार पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी20आई सीरीज और 3 वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन अगर शमी 12 फरवरी से पहले अपनी फिटनेस साबित करने में विफल रहते हैं तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह सकता है।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

12 फरवरी से पहले बीसीसीआई मेडिकल टीम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आधिकारिक तौर पर फिट घोषित नहीं करती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है और उनके स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज या हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि मोहम्मद सिराज को मेगा टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, बल्कि उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना गया। अर्शदीप ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं, जिसके चलते बाद वह स्क्वाड में अपना स्थान पक्का करने में सफल रहे हैं। जबकि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों में उस तरह का नहीं रहा है, जितनी उनसे कप्तान और कोच अपेक्षा कर रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्या को आराम, यशस्वी कप्तान, 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड अनाउंस करने के साथ ही सेलेक्टर्स ने कर दी ये सबसे बड़ी गलती, टूर्नामेंट में भारत की हार पक्की

Champions trophy 2025 Mmohammed Shami harshit rana Mmohammed siraj