चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड अनाउंस करने के साथ ही सेलेक्टर्स ने कर दी ये सबसे बड़ी गलती, टूर्नामेंट में भारत की हार पक्की

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषित कर दी है। टीम के चयन के साथ ही सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती उजागर हो गई है। सेलेक्टर्स की इस गलती से भारत की टूर्नामेंट में हार पक्की हो चुकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India For CT 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। जहां टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है तो उनके साथी जोड़ीदार शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन सेलेक्टर्स ने टीम अनाउंस के साथ ही एक बड़ी गलती कर दी है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को टूर्नामेंट गंवा कर भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, बीसीसीआई सेलेक्टर्स का यह फैसला सभी को हैरानी में डाल सकता है।

टीम में किए इतने स्पिनर शामिल

Team India For Champion trophy 2025

अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के स्पिनर), अक्षर पटेल (बाएं हाथ के स्पिनर), कुलदीप यादव (बाएं हाथ के स्पिनर) और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में जहां कुलदीप यादव को बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर टीम में शामिल किया गया है तो वहीं अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर स्क्वाड में जगह मिली है।

टीम में एक साथ चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल करने का फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिन से अधिक फास्ट बॉलर्स को मदद मिली है। दुबई में सबसे अधिक विकेट के मामले में टॉप 5 गेंदबाजों से 3 फास्ट बॉलर्स शामिल हैं, इसके बावजूद टीम इंडिया में चार स्पिनरों को शामिल करने का सवाल ही नहीं उठता है। बता दें कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा एक ही तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में दोनों के चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

दुबई में तेज गेंदबाजों का बोल बाला

दुबई के मैदान में स्पिनर बॉलर्स से अधिक तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती रही है। इस मैदान पर वनडे में सबसे अधिक विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं, जबकि टॉप 5 गेंदबाजों से 3 गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर्स रहे हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को यहां पर स्विंग और सीम दोनों मिलती है, जिसका फायदा यकीनन भारतीय गेंदबाज उठा सकते थे।

लेकिन स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के तौर पर सिर्फ तीन फास्ट बॉलर्स को शामिल किया गया है। जबकि हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भूमिका निभा सकते हैं। मोहम्मद सिराज को स्क्वाड से ड्रॉप करने का फैसला भारतीय टीम को मुश्किलों में डाल सकता है क्योंकि ऐसी पिचों पर सिराज क्या कमाल कर सकते हैं वह पहले भी कई मुकाबलों में दिखा चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से उन्हें बाहर कर एक्स्ट्रा स्पिनर को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।

शमी लंबे समय बाद मैदान पर लौटे

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अंतिम मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खतरनाक गेंदबाजी करने वाले शमी से फैंस एक बार फिर उसी तरह की गेंदबाजी की अपेक्षा कर रहे हैं।

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सिर्फ 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 10.70 की जबरदस्त औसत के साथ 24 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल और एक मैच में 1 विकेट हासिल किए थे। भारत को फाइनल तक पहुंचाने में इस धाकड़ गेंदबाज ने अहम रोल निभाया था। फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एक बार फिर शमी से उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने उम्मीद कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- करूण नायर खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025!, अजीत अगरकर ने बताया कैसे कराएंगे टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें- चोटिल बुमराह नहीं मोहम्मद सिराज पर गिरी गाज, चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, 7 मैच में 20 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

bcci team india Ajit Agarkar champion trophy 2025