करूण नायर खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025!, अजीत अगरकर ने बताया कैसे कराएंगे टीम में एंट्री

Published - 18 Jan 2025, 10:36 AM

Ajit and Karun Team India

Karun Nair: 18 जनवरी को बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय फैंस बेसब्री से टीम इंडिया की टीम का इंतजार कर रहे थे, जो इंतजार अब समाप्त हो चुका है। लेकिन इस दौरान अजीत अगरकर ने करुण नायर (Karun Nair) की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री कराने को लेकर ऐसा कुछ बयान दे दिया, जो चौंका देने वाला है। उन्होंने क्या कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आइये जानते हैं।

700 की औसत से रन बनाना काबिल ए तारीफ- अगरकर

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। इसमें करुण नायर (Karun Nair) का नाम न पाकर एक पत्रकार ने उसे पूछा कि करुण नायर को क्यों नहीं चुना गया। इसपर अजीत अगरकर ने जवाब देते हुए कहा कि,

"करुण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 700 से अधिक की औसत से रन बनाना बेहद काबिल एक तारीफ है। लेकिन आप सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं और जिन खिलाड़ी का चयन किया गया है उनका घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनकी भविष्य में टीम में वापसी संभव है। अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले खराब फॉर्म में होता है या फिर चोटिल होता है तो ऐसी स्थिति में करुण नायर के ऊपर विचार किया जा सकता है।"

अगरकर के इस बयान से साफ स्पष्ट होता है कि अगरकर टूर्नामेंट के आगाज से पहले अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो करूण नायर की इस टूर्नामेंट में एंट्री कराई जा सकती है।

शानदार फॉर्म में हैं करुण

करुण नायर (Karun Nair) विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तहलका मचाया हुआ है। वह इस टूर्नामेंट में 752 की अविश्वसनीय औसत से 752 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में करुण ने विदर्भ के लिए महज 44 गेंदों पर 88 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

करुण लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी न सही कम से कम इंग्लैंड के विरुद्ध तीन वनडे सीरीज के लिए करुण नायर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, लेकिन स्क्वाड के ऐलान के साथ ही यह उम्मीद भी टूट गई है। अगर करुण आगे भी इसी तरह का दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो इंग्लैंड में खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज में वह 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

रोहित करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी

आईसीसी इवेंट में एक बार फिर बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। जबकि अर्शदीप सिंह की भी वनडे टीम में लंबे समय बाद वापसी हो रही है। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20आई वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, तो वहीं भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

दोनों ही टूर्नामेंट में भारत ने रोहित की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन रहा था साथ ही इस दौरान रोहित की कप्तानी की दिग्गज भी तारीफ करते नजर आए थे। अब एक बार फिर रोहित से फैंस को उम्मीद होगी की भारत को वह 2013 के बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताए। भारत ने इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। जबकि 2017 में विराट कोहली कप्तानी में भारत उपविजेता रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या बीच सीजन छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी! सूर्या-बुमराह नहीं फिर ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, एक साथ 5 विकेटकीपर को मौका, एक को चुना गया कप्तान

Tagged:

Ajit Agarkar team india karun nair champion trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.