इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, एक साथ 5 विकेटकीपर को मौका, एक को चुना गया कप्तान

भारत को इस साल जून में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर यह 15 खिलाड़ियों का दल भेजा जा सकता है। जबकि इंग्लैंड में भारत (Team India) के 5 विकेटकीपर का मौका दिया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG Test Series

Team India: इंग्लैंड की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है जहां उन्हें 22 जनवरी से 5 टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है। टी20आई सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमें आपस में 3 वनडे मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने टी20आई सीरीज की टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है जबकि वनडे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं।

इस सीरीज के अलावा भारत (Team India) को इसी साल इंग्लैंड का दौरा भी करना है, जहां से भारतीय टीम का 2025-27 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साइकल शुरू होगा। इस दौरे पर भारत को पांच टेस्ट खेलने हैं, जिसके लिए यह 15 सदस्यीय खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

एक साथ चुने गए 5 विकेटकीपर

KL Rahul Wicketkeeping

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है। कई सीनियर्स खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर किया जा सकता है तो चयनकर्ताओं ने एक साथ 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकता है। बीसीसीआई ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, ईशान किशन और सरफराज खान को इस टूर के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकता है। जबकि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है तो ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना योगदान दे सकते हैं। ईशान किशन, ध्रुव जुरेल इस सीरीज में बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं।

पंत को मिल सकती है कप्तानी

कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। खबरें हैं कि बीसीसीआई चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देख रही है, जिसके बाद उन्हें टेस्ट में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, पंत को भारत के लिए अधिक कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। उन्हें 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे पर एक टी20आई मैच में उपकप्तान बनाया गया था जबकि इस दौरे पर कप्तान केएल राहुल थे, लेकिन केएल के चोटिल होने के बाद पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। 

वह आईपीएल में दिल्ली की कमान संभाल चुके हैं। पंत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली की 5 मैचों में कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 2 मैच में उन्हें जीत मिली है तो 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे थे। पंत के नेतृत्व कौशल को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बना सकती है। 

बुमराह को नहीं मिलेगी कप्तानी!

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन उनकी फिटनेस के बाद उनके कप्तान बनने की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है। 11 जनवरी को समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह 2-3 महीने बाद कप्तानी छोड़ देंगे, जिसके बाद उन्हें भविष्य के कप्तान की तलाश करना शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान पदाधिकारियों ने बुमराह को अगले कप्तान बनाने की सलाह दी थी, तो वहीं, कुछ पदाधिकारियों ने बुमराह की फिटनेस के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए दूसरे कप्तान की तलाश करने की सलाह दी थी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने पूरे पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें वह पर्थ में कप्तान थे और भारत (Team India) ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी, लेकिन सिडनी टेस्ट में बतौर कप्तान वह चोटिल हो गए थे और उन्हें 10 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया था। जबकि बुमराह दूसरी पारी में भी मैदान पर नहीं लौटे थे, जिसके बाद दूसरी पारी में भी कोहली ही कप्तानी करते नजर आए थे।

भारत की संभावित टीम इंग्लैंड दौरे के लिए

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, अक्षर पटेल, तनुश कोटियान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की कप्तानी में अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए भारत की C टीम फिक्स! करुण नायर को भी मौका

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4...., रणजी के इतिहास में कोहली का ऐतिहासिक शतक, गेंदबाजों पर किया हमला, तिहरे शतक से रचा नया कीर्तिमान

bcci team india rishabh pant Ind vs Eng