यशस्वी जायसवाल की कप्तानी में अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए भारत की C टीम फिक्स! करुण नायर को भी मौका

Published - 18 Jan 2025, 08:29 AM | Updated - 18 Jan 2025, 08:30 AM

Team India ODI Squad

Yashasvi Jaiswal: भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जहां सूर्यकुमार को एक बार फिर टी20आई टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पहली बार टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारत को 2025 में कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है, जबकि इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। जबकि अफगानिस्तान को भी भारत का दौरा करना है। अफगान और भारत के बीच 1 टेस्ट और 3 एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कप्तान बनाया जा सकता है साथ ही इसके लिए बीसीसीआई ने अपनी C टीम फिक्स कर ली है।

अफगानिस्तान को करना है भारत का दौरा

आईसीसी की FTP रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2026 में भारत और अफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारतीय सरजमीं पर आयोजित होंगे। हालांकि, इसके लिए अभी वेन्यू और तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 में टी20आई मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जिसमें उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि काफी लंबे समय से भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज भी आयोजित नहीं की गई है।

यशस्वी को मिल सकती है कप्तानी

अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई अपनी सी टीम मैदान पर उतार सकता है। जबकि वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम के नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। यशस्वी को बीसीसीआई भविष्य में कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कप्तानी की टीम इंडिया की कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी शामिल हैं। बीसीसीआई कमजोर टीम के विरुद्ध यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को कप्तान बनाकर उनकी कप्तानी में निखार ला सकती है। जबकि इस सीरीज में कई युवाओं को भी मौका मिल सकता है।

करुण नायर को मिल सकता है मौका

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब बैठे हैं। वह अब तक घरेलू वनडे टूर्नामेंट में 752 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और खास बात है कि उन्होंने यह रन 752 की दमदार औसत से बनाए हैं। अगर करुण नायर आगे भी इस बेहतरीन फॉर्म को कायम रखते हैं तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुने जा सकते हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, करुण नायर, वरुण च्रकवर्ती, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4...., रणजी के इतिहास में कोहली का ऐतिहासिक शतक, गेंदबाजों पर किया हमला, तिहरे शतक से रचा नया कीर्तिमान

ये भी पढ़ें- करूण नायर पर आखिरकार मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल, 8 साल बाद इस दिन पहनेंगे ब्लू जर्सी

Tagged:

Ajit Agarkar bcci yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.