हार्दिक पांड्या बीच सीजन छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी! सूर्या-बुमराह नहीं फिर ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
By Rubin Ahmad
Published - 18 Jan 2025, 10:00 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होने की संभावना है. जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. क्योंकि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को साल 2024 शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 18वें सीजन से शुरु होने पहले एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीच सीजन में कप्तानी छोड़ सकते हें. उने रिप्लेसमेंट के रूप में सूर्यकुमार यादव जसप्रीत बुमराह नहीं नीता अंबानी इस 22 खाल के खिलाड़ी कप्तान बना सकती है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Hardik Pandya की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हुआ था बुरा हाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/lfM4AOVtrRfWEOF8ED9L.png)
मुंबई इंडियंस ने 5 बार ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पिछले साल कप्तानी से हटा दिया था. जबकि उनके जूनियर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया था. जिसके बाद काफी विवाद भी देखेने को मिला था. वहीं पिछले साल मुंबई की टीम ने पांड्या की कप्तानी में दोएम दर्जे का क्रिकेट खेला था. उनकी कप्तानी में 14 मैचों में से सिर्फ 4 जीत मिली जबकि 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ MI की टीम अंक तालिका में फिसड्डी साबित हुई. 5 बार की चैंपियन टीम का यह बुरा हाल देखर फैंस बुरी तरह से भड़क गए.
इस वजह से बीच सीजन में छोड़ सकते हैं कप्तानी
पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के एतिहास में सबसे बुरा प्रदर्शन किया. जिसका सबसे बड़ा दोषी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को माना गया. उनसे कप्तानी छीने जाने की मांग भी उठी. लेकिन, फ्रेंचाइजी उन्हें साल 2025 में कप्तानी देकर एक बार और आजमाना चाहेगी.अगर, पांड्या की कप्तानी में टीम को शुरुआती मैचों में हार मिलती है तो हार्दिक पांड्या खुद ही कप्तानी छोड़ सकते हैं. क्योंकि ऐसा रवींद्र जडेजा ने भी किया था. उन्हें धोनी के बाद सीएसके का कप्तान चुना गया. वह हार के चलते कप्तानी का प्रेशर नहीं झेल पाए थे और उन्होंने बीच में 7 मैचों के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसा ही कुछ समीकरण हार्दिक पांड्या केस में बनता दिख रहा है.
नीता अंबानी इस युवा खिलाड़ी को सौंप सकती है कमान
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के बीच में कप्तानी से अपने हाथ खींचते हैं तो ऐसे में फ्रेंचाइजी आनन-फानन में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की ओर रूख कर सकती है. क्योंकि, तिलक वर्मा टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हैं. ऐसे में फैंचाइजी बुमराह या सूर्या नहीं युवा खिलाड़ी को कप्तान के रूप में देख सकती है.Tagged:
Tilak Varma Mumbai Indians IPL 2025 hardik pandya