5 खिलाड़ी जिन्होंने जीता टी-20 विश्व कप लेकिन आईपीएल में रहे फ्लॉप, सूची में एक भारतीय नाम शामिल
Published - 28 Sep 2019, 09:14 AM

Table of Contents
टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद से फैंस इस फॉर्मेट को देखना काफी अधिक पसंद करते हैं। वैसे तो इसके कई कारण हैं कम वक्त में रिजल्ट मिल जाता है, बल्लेबाजों द्वारा बड़े-बड़े शॉट्स और मैदान पर रनों की बरसात होते देखने को मिलती हैं क्योंकि 20 ओवर के खेल में हर कोई चौकों-छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करते हैं।
भारत की घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो विशेष रूप से इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी भारतीय घरेलू प्रतिभाएं अपना अगला कदम उठाती हैं। उनके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्थापित खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शनों की सूची का विस्तार करने का अवसर मिलता है।
इस लीग में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी में खिलाड़ियों को मोटी रकम दी जाती है। लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए टी 20 विश्व कप में तो हिट हुए लेकिन आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप हो गए। तो आइए आज हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जो टी 20 विश्व कप में तो खूब चले लेकिन आईपीएल में नहीं चले...
टी 20 विश्व कप जीत चुके यह 5 खिलाड़ी आईपीएल में हुए फ्लॉप
1-मार्लोन सैमुअल
वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल विंडीज की टीम के लिए हमेशा से एक मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने वाले इस खिलाड़ी ने टीम को कई बार अकेले के दम पर जीत दिलाई है। कैरेबियाई खिलाड़ी टी 20 फॉर्मेट में सबसे अधिक डिमांड में रहते हैं क्योंकि उनके पास विस्फोटक बल्लेबाजी होती है जो फ्रेंचाइजी के लिए जीत का शानदार फॉर्मूला है।
कैरेबियन खिलाड़ियों को उनकी पावर हिटिंग के लिए जाना जाता है। सैमुअल ने 2012 और 2016 विश्व कप में अहम पारियां खेली। वह देश के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
2012 के वर्ल्ड कप टी 20 फाइनल में उनकी नाबाद 78 रन की पारी है जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। यहां तक कि 2016 में उन्होंने अकेले ही 85 के साथ खिताब बरकरार रखा।
इस विस्फोटक बल्लेबाज को आईपीएल में फ्रेंचाइजी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट तो मिला लेकिन वह यहां अपनी बल्लेबाजी का वह जलवा कायम नहीं रख पाए। खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से कुल 124 रन बनाए।
किसी औसत दर्जे के बल्लेबाज के लिए यह रन ठीक माने जा सकते थे लेकिन सैमुअल की क्षमता को देखते हुए यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक रहा। फिर 2017 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया लेकिन वहां उन्होंने 5 मैचों में 27 रन ही बनाए जिसके कारण उऩ्हें ड्रॉप कर दिया गया।
2- इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का खेल तो आप सभी जानते हैं। यह खिलाड़ी सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी छक्के-चौकों की बारिश के लिए जाना जाता है। पहले के जेसन रॉय को देखा जाए तो उन्हें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। 2010 के टी 20 वर्ल्ड कप में मोर्गन बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाकर सभी को हैरान कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान करने वाले मोर्गन ने आईपीएल में चार फ्रेंचाइजी के लिए खेला। लेकिन यहां वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।
2010 में उन्हें बैंगलौर की टीम ने अपने साथ जोड़ा लेकिन एक साल बाद ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। फिर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एक-दो सीजन खेले जहां उन्होंने रन बनाने में कामयाबी हासिल की लेकिन टीम के लिए यह सीजन सफल साबित नहीं हुआ।
फिर मोर्गन हैदराबाद और पंजाब से भी जुड़े लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनकर रहा और इसके बाद उनका आईपीएल का सफर असफलताओं की भेंट चढ़ गया।
3- युवराज सिंह
2007 टी 20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट बोर्ड के सामने लगातार ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया और इसके लिए उन्हें सिक्सर किंग का नाम दिया गया।
इतना ही नहीं इस विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में युवराज सिंह ने बल्ले-गेंद दोनों से ही जीत दर्ज करने में बड़ा योगदान दिया। युवी का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको हैरानी हुई होगी...लेकिन सिक्सर किंग का बल्ला आईपीएल में उनके नाम को जस्टीफाई नहीं कर पाया।
आईपीएल में उन्होंने 6 फ्रेंचाइजी के साथ खेला। असल में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह एक फ्रेंचाइजी से दूसरे में ट्रांसफऱ होते रहे। आपको बता दें, 2019 में बेहद कम कीमत में मुंबई इंडियन ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था जहां उन्हें मात्र 4 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उनके बल्ले से मात्र 98 रन निकले और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक भी विकेट नहीं मिला।
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड क्लास बैट्समैन आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप हो गया। आपको बता दें, जून में युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।
4- एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों सीमित ओवर क्रिकेट में बुरे पैच से गुजर रही है। लेकिन इस साल की शुरूआत से ही चीजें उनके पक्ष में ही रही हैं। वे लगातार 2 टी 20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे और भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ श्रीलंका ने 2014 का टी 20 विश्व कप जीत लिया।
उनकी इतिहास की किताबों में एक नया चैप्टर जोड़ा गया और कुछ स्टार खिलाड़ियों द्वारा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही थी और खिलाड़ी उम्मीद पर खरे भी उतरे।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी ऑलराउंडर प्रतिभा दिखाकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था।इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मैथ्यूज मैच विनर प्लेयर हैं और वह अकेले के दम पर मैच की बाजी पलटने का दम रखते हैं।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने आईपीएल की नीलामी में ऊंची बोली लगवाई और फ्रेंचाइजी से जुड़े। अपने शुरुआती दिनों में मैथ्यूज ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। फिर उन्हें पुणे की टीम ने खरीदा लेकिन मैथ्यू का फ्लॉप होना शुरू हुआ और वह 20 मैचों में कुल 300 रन ही बना सके।
5-कार्लोस ब्रेथवेट
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट का नाम सुनते ही आपके जहन में उनके छक्के-चौके ही आते होंगे। कार्लोस ब्रेथवेट विंडीज की टी 20 टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं।
2016 का विश्व कप याद करते वक्त कार्लोस ब्रेथवेट की वह शानदार पारी याद आती है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए थे और खिताब अपने नाम कर लिया था।
तभी से वह फ्रेंचाइजी की नजरों में आ गए और आईपीएल में उन्हें ऊंची-ऊंची बोली लगाकर खरीदा गया। 2018 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने दम पर मैच तो जिताए लेकिन वह निरंतर टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं रहे।
उसके बाद कार्लोस कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े लेकिन वहां भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस कारण कार्लोस ब्रेथवेट जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी आईपीएल में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।