New Update
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. उससे पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जबकि कई भारतीय और विदेशी स्टार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है. इस साल अंत में मेगा ऑक्शन होने की पूरी संभावना है. जिसमें 3 स्टार खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने की पूरी संभावना हैं. कौन है इस लिस्ट में शामिल आइये जानते हैं?
1. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) IPL 2025 की बड़ी निलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं. विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन, इन दिनों वह खराब फिटनेस के चलते भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, खबर है कि 18वें सीजन से फिट हो सकते हैं. लेकन, कोई भी फ्रेंचाइजी इस उम्रदराज खिलाड़ी को खरीदकर रिक्स नहीं लेना चाहेंगी. बता दें कि पिछले साल गुजराट टाइटन्स के लिए 2 मैचे खेले 26 रन ही बना सके.
2. केशव महाराज
साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) की ने पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू.इस दौराान केशव महाराज को 2 मैच खलेने का ही मौका मिला. जिसमें वह 2 विकेट ही झटक पाए, ऐसे में इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी IPL 2025 में छुट्टी रह सकती है. रिपोर्ट की माने तो फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ी केशव महाराज को नजरअंदाज कर लोकल खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकती है जो भारतीय कंडीशन में खेलने के लिए पूरी तरह से अनुकूल होते हैं.
3. अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का है. IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 36 वर्षीय रहाणे को रिलीज कर दिया है. पिछले साल रहाणे ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 11 मुकाबले खेले. जिसमें 22 की औसत से खराब बल्लेबाज करते हुए 242 रन बनाए और इस दौरान 45 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. ऐसे में आईपीएल में फ्रेंचाइजी इस उम्रदराज खिलाड़ी को खरीदने से बचना चाहेंगी.