Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 90 सालों के बाद टेस्ट सीरीज हार झेलनी पड़ी है। जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच उनके सपोर्ट में वसीम अकरम उतर आए हैं।

author-image
CAH Cricket
New Update
Virat Kohli

टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 90 सालों के बाद टेस्ट सीरीज हार झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है और उनके रिटायरमेंट को लेकर कहा जा रहा है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कुछ बड़ा कहा है, जिससे रोहित शर्मा को मिर्ची लग सकती है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा…

वसीम अकरम ने की Virat Kohli की तारीफ

Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी खराब बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा है। हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है और लोग उनके शराब प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा,

“विराट कोहली क्रिकेट देखने वालों के लिए रोल मॉडल हैं और एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। उनके लुक्स से लेकर उनके बोलने का तरीका सब कुछ शानदार है और वो एक बेहतरीन लीडर हैं।”

वसीम अकरम ने भले ही रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया, लेकिन सिर्फ विराट की आलोचना पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन समेत बाकी बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया है।

Virat Kohli के प्रदर्शन हुआ खराब

Virat Kohli

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों अपेन ही घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है।

खासकर से विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। पिछले 5 मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही निकल पाया है, और दर्शक उनके बल्ले से रन निकलते देखने के लिए तरस चुके हैं। साल 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर आखिरी बार उनके बल्ले से शतक आया था। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करना होगा कमाल

Virat Kohli

टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलनी की तैयारी कर रही है। 22 नवंबर से शुरू हो रही ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम साबित होने वाली है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में जगह बानी है तो ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

आपको बता दें पिछली दो बार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल करती हुई आ रही है। लेकिन इस बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। इस दौरे पर एक बार फिर से हर किसी की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहने वाली है।

यह भी पढ़िए- सिर्फ IPL खेलने में है इस भारतीय खिलाड़ी को दिलचस्पी, Team India के लिए मेहनत करने को नहीं राजी

Virat Kohli Rohit Sharma Wasim Akram IND vs NZ