सिर्फ IPL खेलने में है इस भारतीय खिलाड़ी को दिलचस्पी, Team India के लिए मेहनत करने को नहीं राजी

ये भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो इंटनेरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल (IPL) में खेलने में खेलते हुए अधिक नजर आता है. जिसने टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय कोई मैच नहीं खेला है....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
सिर्फ IPL खेलने में है इस भारतीय खिलाड़ी को दिलचस्पी, Team India के लिए मेहनत करने को नहीं राजी

सिर्फ IPL खेलने में है इस भारतीय खिलाड़ी को दिलचस्पी, Team India के लिए मेहनत करने को नहीं राजी

Team India: भारत में अगले साल मार्च-अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत होने की पूरी संभावना है. उसके लिए इस साल दिसबंर में मेगा ऑक्शन होने हैं. जिसमें फ्रेंचाइजिया अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहा सकता है. वहीं एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो इंटनेरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल में खेलने में खेलते हुए अधिक नजर आता है. जिसने टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन, हर साल IPL में खेलने के कड़ी मेहनत करता है. आइए जानते है कौन है वह खिलाड़ी ?  

IPL के लिए Team India का ये खिलाड़ी करता है कड़ी मेहनत

IPL के लिए Team India का ये खिलाड़ी करता है कड़ी मेहनत

टींम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन, कुछ भारतीय प्लेयर ऐसे भी है जो लंबे समय से भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं. लेकिन, आईपीएल के हर सीजन में कड़ी मेनहत और पूरी दिलचस्पी के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. इस लिस्ट में ऑल राउंडर दीपक चाहर का नाम टॉप पर आता है.

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खेले था. जबकि साल 2022 में आखिरी वनडे. लेकिन, चाहर को हर आईपीएल में खलेते हुए देखा जाता है. इसलिए फैंस आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों पर सवाल खड़ा करते हैं  कि जब उन्हें 2-3 महीनें में आईपीएल खेलकर इतना पैसा मिल जाता है तो उन्हें पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की क्या जरूरत है. 

Deepak Chahar ने अपने करियर में सिर्फ 1 बार IPL किया मिस

Deepak Chahar ने अपने करियर में एक बार मिस  किया IPL 

दीपक चाहर की आईपीएल में एंट्री सालव 2016 में होती है. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था जो अब बंद हो चुकी है. उन्होंने इस टीम के लिए दो सत्रों में  पांच मैच खेले थे. जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2018 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चुना था और तब से वे फ्रैंचाइज़ी के साथ हैं. बता दें कि चाहर ने अपने करियर में IPL  2022 का सीजन मिस किया था. इतना नहीं, आईपीएल 2019 चाहर का सर्वश्रेष्ठ सत्र था, जब उन्होंने 17 मैचों में 22 विकेट लिए और पर्पल कैप सूची में तीसरे स्थान पर रहे.

आईपीएल 2022 में बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे भारतीय ऑल राउंडर दीपक चाहर आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो चुके हैं. बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले मेगा नीलामी में चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जब सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था. हालांकि, पीठ की चोट के कारण वे पूरे सत्र से बाहर हो गए. बता दें कि चाहर 2018, 2021 और 2023 में सीएसके के साथ तीन बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. 

यह भी पढ़े: जिसने बचाया Kuldeep Yadav का करियर, उसे फ्रेंचाईजी ने कर दिया 'बेघर', ऑक्शन में 30 करोड़ की बोली पक्की

ipl deepak chahar Indian Criceket Team IPL 2025