Gautam Gambhir के 'बम' हो गए फुस्स, न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीतकर निकाल दिया दिवाला, तो दर्ज हुए ये शर्मनार रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया के नाम अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिपाली पर Gautam Gambhir के 'बम' हो गए फुस्स, न्यूजीलैंड 3-0 से सीरीज जीतकर निकाल दिया दिवाला तो दर्ज हुए ये शर्मनार रिकॉर्ड्स

दिपाली पर Gautam Gambhir के 'बम' हो गए फुस्स, न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीतकर निकाल दिया दिवाला तो दर्ज हुए ये शर्मनार रिकॉर्ड्स

Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. लेकिन, भारत की हार के चर्चे दूर-दूर तक है और थमने का नम ही नहीं ले रहे हैं. क्योंकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) पहली बार टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बतौर हेड कोच टीम इंडिया के लिए बड़ा रोल निभा रहे थे.

लेकिन, उनके नेतृत्व में भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में 24 सालों के बाद अपने घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत के नाम अनचाहें रिकॉर्ड भी जुड़ गए . जिन्हें भारतीय फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे. आइए जानते हैं उन शर्मनाक रिकॉर्ड्स के बारे में....

Gautam Gambhir की कोचिंग पर लगा धब्बा 

Gautam Gambhir के राज भारत 24 साल बाद हुआ व्हाइट वॉश 

 टीम इंडिया का अपने मुल्क में दबदबा था कि उन्हें पिछले 12 सालों में कोई टीम टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) के राज में न्यूजीलैंड ने भारत धुलाई कर दी और इतना नही साल 2000 के बाद भारत को 24 सालों के बाद टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा. यह सीरीज गौतम गंभीर के लिए किसी बुर सपने से कम नहीं होगी. 

 टीम इंडिया अपने घर में सबसे कम स्कोर (46) पर हुई ऑलआउट 

 टीम इंडिया अपने घर में सबसे कम स्कोर (46) पर हुई ऑलआउट 

भारत अपनी विशाल बल्लेबाजी के विश्व भर में जानी जाती है. भारत के पास नंबर-7 और 8 तक बल्लेबाजी है. रविंद्र जडेजा और आकाश दीप अंत तक बैटिंग करने का दमखम रखते हैं. उसके बावजूद भी भारत को अपने घर में सबसे कम स्कोर पर आल आउट हो गई. बता दे कि भारत बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट में 46 रनों पर ढेर हो गई. भारत का अपना घर में यह किसी एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर है.

 147 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए हारी टीम इंडिया

 147 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए हारी टीम इंडिया

 भारत को वानखेड़े में  खेले घए तीसरे टेस्ट के लिए जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत इस लॉ टोटल को आसानी से हासिल कर लेंगे. लेकिन कीवी खिलाड़ियों ने भारत के बल्लेबाजों की नाक में नकेल कस दी. भारत को इस स्कोर को चेज करने में छठी का दूध याद आ गया और 121 रनों पर ही ढेर हो गई और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत घरेलू टेस्ट के इतिहास में यह सबसे छोटा स्कोर था जिसे भारत चेज नहीं कर सका. 

यह भी पढ़े: मिल गया Jay Shah का रिप्लेसमेंट, ये दिग्गज बना BCCI का अगला सचिव, गौतम गंभीर का है खास दोस्त

Gautam Gambhir bcci Rohit Sharma IND vs NZ Indian Criceket Team