मिल गया Jay Shah का रिप्लेसमेंट, ये दिग्गज बना BCCI का अगला सचिव, गौतम गंभीर का है खास दोस्त

Jay Shah: जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयनमैन के कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। उनकी जगह गौतम गंभीर के करीबी दिग्गज को BCCI के सचिव पद नियुक्त करने की खबर सुर्खियों में आ गई है...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का निर्विरोध अगला चेयरमैन चुना गया था। वह 1 दिसबंर से इस पद को संभालेंगे और अपने नए कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। जय शाह के बाद बीसीसीआई को नए सचिव की नियुक्ति करनी होगी।

सचिव पद की दौड़ में कई नाम पिछले काफी समय से आगे चल रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के सचिव को लेकर बड़ अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी को जल्द ही इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 10 साल बाद अपने घर लौटने वाला है ये भारतीय दिग्गज, IPL 2025 में मिलने वाला है बड़ा तोहफा

सचिव बनने की दौड़ में ये दिग्गज सबसे आगे

rohan

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले सचिव बनने की दौड़ में सबसे आगे रोहन जेटली (Rohan Jaitley) का नाम हैं। जय शाह की जगह रोहन जेटली को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट निकाय के अध्यक्ष रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल के बीच सचिव पद के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। इसके लिए कोई विशेष आम बैठक नहीं बुलाई जाएगी। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही इस पर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।

कौन है Rohan Jaitley?

Rohan

रोहन जेटली, दिग्गज नेता स्वर्गीय नेता अरुण जेटली (Arun Jaithley) के बेटे हैं। क्रिकेट प्रशासन में उनकी यात्रा की शुरुआत करीब 4 साल पहले हुई थी। जब उन्हें दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। इस पद पर रहते हुए 14 सालों तक अपनी सेवाएं दी थी। उनके नेतृत्व में डीडीसीए ने कई सुधारात्मक कार्य किए। उनके कार्यकाल के दौरान ही अरुण जेटली स्टेडियम में पांच एकदिवसीय विश्व कप मैचों की सफल मेजबानी की और दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन भी किया गया। 

इतना ही नहीं अरूण जेटली का गौतम गंभीर के करियर में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसका खुलासा खुद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि उनके करियर को आगे बढ़ानें के लिए जेटली ने उनकी काफी मदद की थी। ऐसे में अगर रोहन जेटली इस पद के लिए चुने जाते हैं तो गंभीर के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल सकती है। 

2019 में Jay Shah ने संभाला था सचिव पद

shah

जय शाह (Jay Shah) की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बीसीसीआई सचिव पद को पहली बार संभाला था। हालांकि बीसीसीआई में उनकी एंट्री 2015 में ही हो गई थी। तब उन्हें फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी का सदस्य बनाया गया था। जय शाह ने सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव किए। अगस्त में आईसीसी का चेयरमैन चुना गया था, जिसके कार्यकाल की शुरुआत वह 1 दिसंबर से करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के करियर की होगी आखिरी सिरीज, लिस्ट में Rohit Sharma का नाम शामिल, सेलेक्टर्स ने किया फैसला

team india jay shah Rohan Jaitley Gautam Gambhir bcci