चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का ऐलान करने में क्यों लगे 2:30 घंटे, इस 1 खिलाड़ी के पीछे हुई माथापच्ची

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के चयन के लिए काफी मंथन किया। भारतीय बोर्ड ने टीम की घोषणा के लिए शनिवार को 12.30 बजे का समय तय किया था।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025 (2)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के चयन के लिए काफी मंथन किया। भारतीय बोर्ड ने टीम की घोषणा के लिए शनिवार को 12.30 बजे का समय तय किया था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ देर पहले रोहित शर्मा, अजित अगरकर और गौतम गंभीर के बीच एक खिलाड़ी को लेकर माथापच्ची हो गई, जिसकी वजह से भारतीय प्रशंसकों को टीम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा... 

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का ऐलान करने में क्यों लगे 2:30 घंटे

Team india odi

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। लेकिन इसके शुरू होने से कुछ समय पहले रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के बीच एक खिलाड़ी को लेकर मतभेद हो गया, जिसके कारण बीसीसीआई को ढाई घंटे की बैठक करनी पड़ी और टीम का ऐलान देर से हुआ। दरअसल, हालिया रिपोर्टों के अनुसार, रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के उप-कप्तान के लिए बिल्कुल अलग-अलग विचार थे।

इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते थे गौतम गंभीर 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाना चाहते थे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी वह इस भूमिका में नजर आए थे। लेकिन रोहित शर्मा और अजित अगरकर की पसंद शुभमन गिल थे। इसलिए तीनों खिलाड़ियों के बीच उपकप्तान के लिए लंबे बहस चली। हालांकि, अंत में शुभमन गिल को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। 

केएल राहुल के लिए भी हुआ था विवाद 

रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चयन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हुई मीटिंग के दौरान हुआ था। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उन्हें टीम में जगह देने के फैसले के हक में बिल्कुल भी नहीं थे। इसके अलावा गौतम गंभीर संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहते थे। लेकिन रोहित शर्मा और चयन समिति ने ऋषभ पंत को उनसे ज्यादा उपयोगी माना, जिसकी वजह से संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट

यह भी पढे: ब्रेकिंग: टीम इंडिया को एक साथ लगे दो बड़े झटके, विराट कोहली के साथ ये खूंखार विकेटकीपर हुआ चोटिल, रणजी से भी बाहर

Gautam Gambhir Rohit Sharma Ajit Agarkar